scorecardresearch
 

अगले माह होने वाले NSA मीटिंग में भारत दाऊद पर पूरी रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में

भारत ने दाऊद इब्राहिम के मामले को पाकिस्तान के साथ उठाने की पूरी तैयारी कर ली है. अगले महीने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की होने वाली बैठक में भारत आतंकवाद के पूरे मामले के साथ-साथ दाऊद के मुद्दे पर भी पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपेगा.

Advertisement
X

भारत ने दाऊद इब्राहिम के मामले को पाकिस्तान के साथ उठाने की पूरी तैयारी कर ली है. अगले महीने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की होने वाली बैठक में भारत आतंकवाद के पूरे मामले के साथ-साथ दाऊद के मुद्दे पर भी पाकिस्तान को एक डोजियर सौंपेगा.

गृह मंत्रालय कर रहा है रिपोर्ट तैयार
गृह मंत्रालय अपनी ओर से दाऊद इब्राहिम के बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कर रहा है. जिसमें पाकिस्तान में उसके छिपने के स्थानों, उसकी गतिविधियों, पासपोर्ट डिटेल और उसके पाकिस्तान में छिपे होने संबंधी अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया कराई जाएगी . ईडी और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.

दाऊद को घेरने की पूरी तैयारी
मोदी सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. आठ अलग-अलग देशों से दाऊद को घेरने की तैयारी है, दाऊद तक पहुंचने के लिए उसके कारोबार को खत्म करने की योजना है.

आतंकवाद समेत कई अपराधों में शामिल
दाऊद इब्राहिम के ऊपर कानूनी तौर पर तो 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का इल्जाम है लेकिन हत्या, वसूली, तस्करी, मैच फिक्सिंग और हथियारों की सप्लाई जैसे हर काले धंधे में उसके हाथ रंगे हुए हैं. अपने इन्हीं काले धंधों की बदौलत दाऊद ने काली कमाई से पूरा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. मोदी सरकार इसी काली कमाई के जरिए दाऊद पर शिकंसा कसती जा रही है.

Advertisement
Advertisement