विश्व पर्यटन इंडेक्स में 13 पायदान छलांग लगाने के बाद अब भारत को पैसेफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पाटा) कॉन्फ्रेंस दोबारा होस्ट करने का मौका मिला है. इसी बीच चीन ने भी भारत से पर्यटन के गुर सीखने की इच्छा जाहिर की है.
आठ साल बाद भारत में पाटा का आयोजन हो रहा है. इसके लिए भारत और कर्नाटक सरकार ने हाथ मिलाया है. 6 से आठ सितंबर तक बेंगलुरु में इसका आयोजन होगा, जिसमें एशिया-पैसेफिक के चीन समेत 60 देशों से करीब 1000 डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे.
भारत की इस उपलब्धि पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा, 'हमने सुविधाओं के साथ ही उपलब्धियां भी बढ़ाई हैं. चीन ने पीएम मोदी से ग्वांगझू जैसे कई शहरों में टूरिज्म की संभावनाओं पर मदद मांगी है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विदेश दौरों के दौरान पयर्टकों की सुविधाओं के लिए ई-वीजा, वीजा ऑन अराइवल समेत लिए कई ऐलान किए. इसके अलावा विदेशों में रह रहे भारतीयों से भी अपील की कि वो अपने विदेशी मित्रों को भारत घूमने का सुझाव दें और देश के पर्यटन को बढ़ावा देने में सरकार की मदद करें. पाटा-2015 के दौरान सरकार इस सिलसिले में अपनी विस्तृत नीति भी लागू करेगी.