पाकिस्तान से बरसों बाद भारत की बेटी गीता की वापसी के बाद मध्यप्रदेश के एक निजी आश्रम में रह रहे पाकिस्तान के रमजान को उसकी मां के पास वापस भेजने के प्रयास तेज हो गए हैं. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर रमजान को पाकिस्तान भेजने का अनुरोध करेंगी.
कराची के रहने वाले रमजान (15) की कहानी गीता से ज्यादा उलझी हुई है. उसकी मां कराची में रहती है, उसके पिता का मां से तलाक हो गया और पिता उसे अपने साथ लेकर बांग्लादेश चला गया. वह वहां से नदी के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंचा, फिर कई जगहों से गुजरते हुए भोपाल आ गया. इन दिनों वह आरंभ संस्था के 'उम्मीद बाल गृह' में है.
मंत्री माया सिंह ने गुरुवार को अयोध्या नगर स्थित आरंभ के उम्मीद बालगृह में रह रहे रमजान से मुलाकात की और उसकी इच्छा जानी.
रमजान ने कहा कि वह पाकिस्तान में रह रही अपनी मां के पास जाना चाहता है. रमजान दो वर्ष पूर्व अपनी सौतेली मां के व्यवहार से क्षुब्ध होकर घर से भाग गया था. अनजाने में वह भारत आ गया और घूमते-घूमते भोपाल आ पहुंचा. रेलवे पुलिस ने उसे चाइल्ड केयर लाइन पहुंचाया, जहां से उसे उम्मीद बालगृह में रखा गया. वह यहां दो वर्षो से रह रहा है.
माया सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह रमजान की पाकिस्तान वापसी के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखेंगी. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने और रमजान व उसकी मां से चर्चा करने के बाद उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा. मंत्री ने इस दौरान बालगृह में रह रहे अन्य बच्चों से भी मुलाकात कर उनकी देखभाल के बारे में जानकारी ली.
-इनपुट IANS