scorecardresearch
 

थाई यूनिवर्सिटी में हिंदी पीठ स्थापित करेगा भारत

थाईलैंड के साथ जनसंपर्क को बढ़ावा देने के मकसद से यहां के एक विश्वविद्यालय में हिंदी के लिए पीठ की स्थापना की जाएगी, जहां भारतीय अध्ययन में बीए कार्यक्रम उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
Manmohan Singh
Manmohan Singh

थाईलैंड के साथ जनसंपर्क को बढ़ावा देने के मकसद से यहां के एक विश्वविद्यालय में हिंदी के लिए पीठ की स्थापना की जाएगी, जहां भारतीय अध्ययन में बीए कार्यक्रम उपलब्ध होगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी थाई समकक्ष यिंगलक शिनावात्रा के बीच बातचीत के बाद जारी साझा बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने सिलपाकोर्न विश्वविद्यालय में संस्कृत के अध्ययन के लिए आईसीसीआर चेयर के योगदान को लेकर संतोष प्रकट करते हुए थम्मासत विश्वविद्यालय में हिंदी के लिए आईसीसीआर पीठ स्थापित करने के फैसले का स्वागत किया. थम्मासत विश्वविद्यालय की स्थापना 1934 में की गई थी. यह उच्च शिक्षा से संबंधित यहां का दूसरा सबसे पुराना संस्थान है.

दोनों प्रधानमंत्रियों ने शैक्षणिक सहयोग के महत्व को स्वीकार करने के साथ ही सभी स्तर पर छात्रों के आदान प्रदान को लेकर बढ़ावा देने पर सहमति जताई.

दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क को द्विपक्षीय संबंध का केंद्र करार देते हुए दोनों नेताओं ने थाईलैंड- इंडिया एक्सचेंज प्रोग्राम स्थापित किए जाने का स्वागत किया. सिंह और यिंगलक ने सांसदों, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों के बीच भी आदान प्रदान बढ़ाने पर सहमति जताई.

Advertisement

पहले मनमोहन सिंह ने कहा था, ‘हमने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति और जनता के बीच आदान प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग में सुधार पर जोर दिया है. इनसे दोनों देशों के लोगों को कई मायनों में साथ लाने में मदद मिलेगी. हम बैंकॉक में बुद्ध कला पर जल्द ही एक बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement