भारत और पाकिस्तान के बीच बातों का सिलसिला फिर से शुरू होने जा रहा है. 23 अगस्त को भारत और पाकिस्तान में NSA स्तर पर बातचीत होने जा रही है. भारत ने आतंक का एक डोजियर तैयार कर लिया है जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों, उनके ठिकानों के पूरे सबूत हैं. आंतकी नवेद के कबूलनामे से सामने आई जानकारियों के आधार पर भी भारत ने पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर ली है.
23 अगस्त को होने वाली NSA की बातचीत में भारत देगा पाकिस्तान को ये सबूत
1. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों की लोकेशन के बारे में जानकारी.
2. पचास के करीब आतंकियो के बारे में जानकारी पाकिस्तान को सौंपेगा.
3. दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद के बारे में नई जानकारियां देगा भारत.
4. लखवी के बारे में पाकिस्तानी अदालतों में जानबूझकर सबूत न देने के बारे में भी एक बड़ा नोट तैयार किया गया है जिसमें उन सबूतों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
5. 26/11 और दाऊद, हाफिज से संबंधित मामलों में न्यायिक मदद न मिलने का मुद्दा भी बातचीत में उठाया जाएगा.
6. गुरदासपुर आतंकी हमले में मारे गए आतंकियों से हासिल जीपीए में दर्ज लोकेशन के बारे में सबूत देगा.
7. मारे गए आतंकियों के पास से बरामद नाईटविजन डिवाइस और बाकि पाकिस्तानी सामान की जानकारी भी बतौर सबूत पाकिस्तान को सौंपी जाएंगी.
8. उधमपुर में जिंदा पकड़े गए आतंकी से हासिल जानकारी को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े सबूत के तौर पर दिया जाएगा.
9. इसमें सबसे पहले नवेद के माता-पिता शामिल हैं. उसके पिता मोहम्मद याकूब ने खुद स्वीकारा था कि नवेद उनका बेटा है.
10. आतंकी नवेद के घर का पता – रफीक कॉलोनी, गुलाम मोहम्मदाबाद, टोकियांनवाली, डिस्ट्रिक फैसलाबाद, पंजाब पाकिस्तान.
10. नवेद के साथ आतंकियों के स्केचेज और आने वाले जगहों की जानकारी.
11. नवेद ने 6/7जून की रात नूरी पोस्ट तंगमर्ग के इलाके से तीन लश्कर के दूसरे आतंकियों के साथ घुसने की जानकारी.
12. नवेद के बताए गए ऊबैदा और कासिम के बारे में जानकारी भी साझा की जाएगी. नावेद से पूछताछ में मिली अन्य अहम जानकारियां.
13. पाकिस्तान को बताया जाएगा कि एक कैंप गढी हबीबुल्ला में भी हुआ था जिसमें आईएसआई केअफसरों ने हमले के टिप्स दिए थे.
14. यही नहीं नावेद से मिली ये जानकारी भी देगा कि मरकजी अक्सा शबाही नाला में दौरा ए खास की 3 महीने की ट्रैनिंग दी गई जिसमें आईएसआई के कई ऑफिसर ने हिस्सा लिया था.
15. भारत ट्रेनिंग के दौरान आने वाले आईएसआई के अफसरों के नाम और उनके पद के बारे में सटीक सबूत डोजियर में देगी