भारत ने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 2 भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि ऐसे हमले हमें अस्वीकार्य हैं.
घटना पर गहरा दुख जाहिर करते हुए सलमान खुर्शीद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह गंभीर चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की ओर से ऐसी हरकतें मंजूर नहीं हैं.
सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान से इस घटना की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान से जवाब मांगा है. खुर्शीद ने कहा कि हमने पाकिस्तान उच्चायुक्त से विरोध जता दिया है. भारत पाकिस्तान के सामने लिखित विरोध जाहिर कर चुका है.
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मेंढर इलाके में धुंध की आड़ में पाकिस्तान के 29 बलूच रेजीमेंट के सैनिक घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सीमा पर पेट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी ने जब उन्हें रोका, तो पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए. पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए लांस नायक हेमराज और सुधाकर सिंह शहीद हो गए.