कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास कांग्रेस और देश दोनों का नेतृत्व करने की बेहतरीन क्षमता है और वो चाहते हैं कि राहुल कल ही पार्टी के अध्यक्ष का पद संभाल लें. सिंधिया ने आजतक एडिटर्स राउंडटेबल के दौरान ये बात कही.
उन्होंने कहा कि मैं निजी तौर पर मानता हूं कि राहुल गांधी पार्टी और देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. राहुल गांधी के पास अपार क्षमता है. उन्हें जमीन से जुड़े मुद्दों की गहरी समझ है. उन्हें बस कुछ समय दीजिए.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने संबंधी खबरों पर उन्होंने कहा कि भाग्य में क्या लिखा है. पार्टी की क्या रणनीति है, ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसका निर्वहन करूंगा.
#Modi3
— आज तक (@aajtak) May 21, 2017
देखिये @JM_Scindia और @sardesairajdeep के बीच तीखी बहस.
देखिये आजतक एडिटर्स राउंडटेबल https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/F4kMMHHuvZ
मोदी सरकार पर वार
कांग्रेस नेता ने इस दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के अवसर पर विफल रही है. मोदी जी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था लेकिन सिर्फ एक लाख नौकरियां ही दे पाए.
पाकिस्तान से रिश्तों पर साधा निशाना
सीमा के सवाल पर भी सिंधिया ने मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार साड़ी और शॉल की डिप्लोमेसी कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि चीन भारत को चारों तरफ से घेर रहा है लेकिन मोदी सरकार बेबस है.