आज देश में चारों तरफ आम आदमी पार्टी की चर्चा है. हर कोई केजरीवाल स्टाइल राजनीति पर मुग्ध नजर आ रहा है. इस बाबत इंडिया टुडे ग्रुप ने सी वोटर के साथ मिलकर यह जानने की कोशिश की कि आखिर AAP को लेकर देश का मिजाज क्या कहता है?
इस सर्वे में यह बात सामने आई है कि आम आदमी पार्टी ने राजनीति में शानदार एंट्री तो की ही है साथ ही शहर में रहने वाले लोगों तक अपना मैसेज पहुंचाने में भी कामयाब रही है.
देश के 24 राज्यों की राजधानी में कराए गए इस सर्वे में यह बात सामने आई कि लोग अपने सूबे में भी केजरीवाल जैसी साफ छवि वाला मुख्यमंत्री चाहते हैं. वहीं उन्हें उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
क्या अन्ना हजारे को केजरीवाल का समर्थन करना चाहिए?
हां- 60%
नहीं- 27%
कुछ नहीं कह सकते- 14 %
क्या आप आम आदमी पार्टी के बारे में जानते हैं?
हां- 89%
नहीं- 11%
इनमें से क्या AAP की सबसे अच्छी व्याख्या करता है?
ईमानदार- 51%
डायनमिक- 7%
आदर्शवादी- 14%
अवसरवादी- 6%
अव्यवहारिक- 2%
विध्वंसक- 1%
क्या आप अपने राज्य में भी केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री चाहते हैं?
हां- 75%
नहीं- 18%
कुछ नहीं कह सकते- 7%
केजरीवाल दूसरों से अलग क्यों हैं?
एंग्री एक्शन हीरो- 7%
क्लीन एंड क्लीयर- 34%
द अंडरडॉग- 29%
दूसरों की ही तरह- 6%
आप आम आदमी पार्टी का विरोध क्यों करते हैं?
स्पष्ट नीतियों की कमी- 6%
अन्ना को दिया धोखा- 3%
वादाखिलाफी की- 6%
कांग्रेस के साथ मिलाया हाथ- 14%
भरोसेमंद नहीं- 7%
कांग्रेस या बीजेपी का समर्थन करते हैं- 22%
अन्य- 44%
क्या AAP वाकई में आम आदमी का प्रतिनिधित्व करती है?
हां- 72%
नहीं- 11%
कह नहीं सकते- 17%
क्या AAP लोकसभा चुनाव में कामयाब होगी?
बहुमत मिलेगा- 23%
कुछ सीटें मिलेगीं- 31%
कड़ी टक्कर देगी- 30%
कह नहीं सकते- 16%
आप AAP का समर्थन क्यों करते हैं?
नए भारत का सपना- 24%
सत्ता का विकेंद्रीकरण- 1%
भ्रष्टाचार विरोधी रवैया- 43%
विशेष सुवाधिओं पर रोक- 5%
पानी-बिजली बिल पर सब्सिडी- 6%
बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ हैं- 4%
अन्य- 18%