scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2013 का आगाज

दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां एक बार फिर इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में शिरकत करने जा रही हैं. यह कॉनक्‍लेव लगातार 12 सालों से देश-दुनिया की समस्याओं और राष्ट्रीय मुद्दों पर कुछ कहने और कुछ सुनने का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से देश की दशा और दिशा तय होगी.

Advertisement
X

दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां एक बार फिर इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में शिरकत करने जा रही हैं. यह कॉनक्‍लेव लगातार 12 सालों से देश-दुनिया की समस्याओं और राष्ट्रीय मुद्दों पर कुछ कहने और कुछ सुनने का एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां से देश की दशा और दिशा तय होगी.

Advertisement

दिल्ली में 15 मार्च से दो दिनों तक चलने वाले इस कॉनक्‍लेव में 'लोकत्रंत के बदलते परिप्रेक्ष्‍य' पर बहस की यह कोशिश अपने आप में अनूठी है. पूरी दुनिया में भारत की छवि को सातवें आसमान पर पहुंचाने का दमखम रखने वाले पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम लोकतंत्र और रक्षा जरूरतों पर इस कॉनक्‍लेव में बेबाक राय रखेंगे. देश निर्माण में सेना की भूमिका पर चर्चा करने के लिए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की मौजूदगी और उनकी राय भी इस कॉनक्‍लेव में खास होगी.

भविष्य के भारत के साथ ही कॉनक्‍लेव में चर्चा होगी विश्व अर्थव्यवस्था की भी और इस सत्र में मशहूर अर्थविद रघुराम राजन और अभिजीत बैनर्जी अपनी राय से लोगों को अवगत कराएंगे.

इनके अलावा भारत में बढ़ते बाजार पर चर्चा के लिए प्रफुल्ल पटेल, जॉन फ्रेडरिक बक्सास और क्रिस गोपी कृष्णन की मौजूदगी कुछ खास ही होगी.

Advertisement

इस बार खास आकर्षण का केंद्र होंगे वे नौजवान, जिनकी आंखों में बसता है नया भारत. इस सत्र में अपनी राय रखेंगे मनीष तिवारी, आरपीएन सिंह, स्मृति ईरानी, हरसिमरत कौर बादल, धर्मेंद्र यादव, आदित्य ठाकरे और अरविंद केजरीवाल.   

भारत के बदलते राजनीतिक परिवेश पर चर्चा के लिए 'नमो नम:' मंत्र कितना कारगर होने वाला है, इस पर चर्चा के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और उनके विचार निश्चित ही राजनीति की दिशा तय करने वाले होंगे.
यह एक ऐसा कॉनक्लेव है, जहां ब्रायन लारा, अर्जुन रणतुंगा राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज क्रिकेट की नब्ज को अपने पैमाने पर नापेंगे, तो कैंसर बन चुके भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए सीएजी विनोद राय अपनी राय भी कॉनक्लेव में रखेंगे.

बात भ्रष्टाचार की हो और कानून पर चर्चा न हो, तो यकीनन बात अधूरी रह जाती है, इसलिए देश में कानून पर चर्चा करेंगे मशहूर वकील अखिल सिबल.

कॉनक्‍लेव में महिला शक्ति पर भी चर्चा होगी. ग्लैमर और फिल्मी तड़का का फंडा भी रहेगा. इस खास सत्र के लिए चुलबुली हॉट अनुष्का शर्मा महिलाओं की भूमिका पर अपनी बेबाक राय रखेंगी. फिल्मी ग्लैमर में फ्रीडा पिंटो और इरफान खान की मौजूदगी कॉनक्‍लेव में खास होगी. चर्चा होगी इस बात पर कि जब तक पश्चिम तालियां न बजाए, पूरब को अपनी अहमियत का अंदाजा ही नहीं होता.

Advertisement

कॉनक्‍लेव में संगीत पर चर्चा के लिए मशहूर संगीतज्ञ बांबे जयश्री की मौजूदगी भी अहम होगी. कल्पना को कलम में कैद कर लोगों के जेहन तक पहुंचाने वाले मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी अपनी नजर से कल के भारत पर अपनी राय रखेंगे.

जब इतनी हस्तियां एक साथ एक मंच पर होंगी, तो यकीनन 21वीं सदी के भारत के सपने साकार भी होंगे...एक नई सोच और नई दिशा के साथ.

Advertisement
Advertisement