scorecardresearch
 

Conclave16: जावेद अख्तर बोले- जहां चाहें ओवैसी, उनके खिलाफ वहीं चुनाव लड़ लेंगे

जावेद अख्तर ने कहा कि हैदराबाद से अलग वह पूरे भारत में जहां भी 50 फीसदी मुसलमान और 50 फीसदी हिंदू हों, वहां से ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती कबूल कर सकते हैं.

Advertisement
X
एक जैसे नजरिए से पनपा शबाना-जावेद का प्यार
एक जैसे नजरिए से पनपा शबाना-जावेद का प्यार

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016 के दूसरे दिन कवि और संगीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने प्यार, रिश्ते और परिवार के मसले पर अहम बातें की. जावेद अख्तर ने एक बार फिर 'भारत माता की जय' को लेकर एमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी के भाषण को विवाद पैदा करने की कोशिश करार दिया. वहीं शबाना ने ओवैसी वार करते हुए कहा कि 'माता' बोलने पर एतराज हो तो वह भारत 'अम्मी' की जय बोलें.

देखें, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016 LIVE

हैदराबाद से बाहर ओवैसी की चुनौती कबूल
जावेद ने ओवैसी को देशद्रोही कहने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ओवैसी कुछ नहीं हैं. बस एक मोहल्ले के नेता हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हैदराबाद से अलग वह पूरे भारत में जहां भी 50 फीसदी मुसलमान और 50 फीसदी हिंदू हों, वहां से ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती कबूल कर सकते हैं. जावेद ने कहा कि देश में रोज कुछ न कुछ भेदभाव होता है. हमें उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए, न कि उनकी तरह बन जाना चाहिए.

Advertisement

एक साथ कई पहचान जीते हैं हम
जावेद और शबाना ने मिलकर कहा कि पहचान को जड़ चीज नहीं है. भारत की मिलीजुली संस्कृति में हम एकसाथ कई पहचान जीते हैं. सिर्फ धार्मिक पहचान ही नहीं जीते. शबाना ने कहा कि कम्यूनिस्ट परिवार से होने की वजह से उन्होंने कभी अपनी धार्मिक पहचान को तवज्जो नहीं दी. बाबरी गिराने की घटना के बाद उनको मुसलमान होने का अहसान कराया गया. शबाना ने कहा कि वह पहले औरत हैं फिर भारतीय हैं. दूसरी किसी पहचान को वह नहीं मानतीं. वहीं जावेद नास्तिक हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016 का कार्यक्रम

एक जैसे नजरिए से पनपा प्यार
शबाना के लिए प्यार शुरू होने के मामले में जावेद ने कहा कि कैफी आजमी की बेटी होने की वजह से शबाना के प्रति वह पहली बार आकर्षित हुए. वहीं शबाना ने कहा कि दुनिया देखने के एक जैसे नजरिए की वजह से दोनों नजदीक आए. जावेद ने कहा कि रिश्तों में दूरी भी मजबूती लाती है. उन्होंने कहा कि परिवार में मैं न तो सूरज हूं और न ही शबाना कोई ग्रह. रिलेशनशिप में हम दोनों सितारे हैं. हम दोनों एक-दूसरे को समय, स्पेस और सम्मान देते हैं.

पढ़ें: 'मैन ऑन द वायर' फिलिप ने कहा- स्कूलों में गणि‍त नहीं, जुनून का पाठ हो

Advertisement

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...
पेशेवर तौर पर काफी रोमांटिक नज्म लिखने वाले जावेद अख्तर ने निजी जीवन में कम रोमांस के सवाल पर कहा कि क्या सर्कस में काम करने वाले घर में उल्टे लटके रहते हैं. शबाना और जावेद ने एक-दूसरे के लिए लोगों के सामने रोमांटिक गाने का मुखड़ा भी गाया. जावेद ने इस मौके पर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा...' गाना लिखे जाने से जुड़ी कहानी भी बताई. शबाना ने कहा कि मेरे पिता, पति और ससुर सभी कवि हैं. मैं इन सबसे प्रेरणा लेती हूं.

पढ़ें: दुनिया बदलने वालों के लिए बैलेंस के बादशाह पेटिट की 10 बातें

आजादी का मतलब कुछ भी बोलना नहीं
असहिष्णुता के मुद्दे पर शबाना ने कहा कि थोड़ी-बहुत मात्रा में यह हमेशा रहता है. इसपर काबू के लिए ही तो सरकार है. उन्होंने कहा कि दोबारा सर्टिफाइड होने के बाद भी कुछ लोग उसपर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाकर हंगामा करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. जावेद ने कहा कि असहिष्णुता के लिए हम सब दोषी होते हैं. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का मतलब यह नहीं होता कि हम सब कुछ बोलें और दूसरों को रोकें. ज्यादा दूर तक पहुंचने वाली बातों पर कुछ खुद ही लगाम होनी चाहिए.

Advertisement

पढ़ें: बिल एंड्रयूज बोले- परफेक्ट तरीके से रहें तो उम्र होगी 125 साल

इतिहास गवाह है खानदान में कभी बीफ नहीं
परिवार के मुद्दे पर शबाना ने कहा कि मैं, जावेद, फरहान और जोया सिर्फ खाने के वक्त घर पर मिल पाते हैं. खाने के मसले पर जावेद ने कहा कि वह शाकाहारी हो गए हैं. शराब छोड़े अरसा हो गया है. बीफ बैन के सवाल पर जावेद ने कहा कि उनके खानदान में कभी भी बीफ नहीं खाया गया. इतिहास इसका गवाह है. उन्होंने राजनीति और शतरंज के खेल पर अपनी एक नज्म सुनाई.

पढ़ें: रेहम खान बोलीं- भारत हो या PAK हम अपने घरों की असलियत के आगे चुप हैं

Advertisement
Advertisement