इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016 में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि 2019 तक हर राज्य में डिस्कॉम मुनाफा कमाना शुरू कर देगा.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव LIVE देखें 2022 तक सौर ऊर्जा में 40 गुणा वृद्धि करेंगे
पीयूष गोयल ने कहा, 'भारत आने वाले समय में बिजली की कमी से बिजली के सरप्लस उत्पादन की तरफ जाने वाला देश होगा.' उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा को लेकर भी सरकार बेहद गंभीर है. हम सौर उर्जा के क्षेत्र में 2022 तक 40 गुणा वृद्धि का टारगेट लेकर चल रहे हैं.
'पीएम मोदी के लिए देश सबसे पहले'
ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अंडर परफार्मेंस और फेल्यर को लेकर असहिष्णु हैं. बतौर गोयल, 'पीएम मोदी अपनी लीडरशिप को लेकर भी आलोचना करने से नहीं हिचकते, लेकिन वे हमेशा पहले देश के बारे में सोचने के लिए कहते हैं.