इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2016 में गुरुवार को इंडिया फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक शौर्य डोवाल ने राष्ट्रवाद पर अपने विचार रखे. शौर्य ने कहा कि अनेकता एक आदर्श स्थिति है और राष्ट्रवाद सच्चाई.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव LIVE देखेंडोवाल ने कहा, 'जब मैं सुबह सोकर उठता हूं और मेरे घर का नल खुला होता है तो मेरी पांच साल की बेटी कहती है पापा नल बंद कर दो, पानी बह रहा है. ये भी राष्ट्रवाद है कि हम देश के बारे में सोचें.' उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए कोई भी काम करना राष्ट्रवाद है.
जानें, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कब-क्याशौर्य ने कहा कि कोई भी आपको भारत माता की जय बोलने या देश से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि अफजल गुरु के समर्थन में लगाए गए सभी नारे राष्ट्र विरोधी थे.