scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: FB के VP ने कहा, डर से महिलाएं नहीं लगाती थीं प्रोफाइल फोटो, हमने किया ये उपाय

स्मार्टफोन के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हाल फिलहाल में कोई नई चीज इसे बदल पाएगी.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में ऐश झावेरी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में ऐश झावेरी

Advertisement

भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाएं फेसबुक पर ज्यादा फोटो शेयर नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें उसके गलत इस्तेमाल का डर रहता है. फेसबुक महिलाओं के डर को दूर करने की दिशा में पिक्चर गार्ड लेकर आया.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे और अंतिम दिन के पहले अहम सत्र में फ्यूचर वॉच-वीआर इज दि न्यू रियल विषय पर फेसबुक के बिजनेस डेवलपमेंट वाइस प्रेसिडेंट ऐश झावेरी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे की सोशल मीडिया एडिटर प्रेरणा कौल मिश्रा ने किया.

ऐश ने कहा कि खासकर भारत में 70 फीसदी पुरुष यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल फेसबुक पर करते हैं, जबकि महिलाओं में इसकी संख्या 50 फीसदी ही है, हमने देशभर में महिलाओं से इस संबंध में बात की और उनके फोटो के डाउनलोड करने तथा उसके दुरुपयोग होने के डर को समझा, इसलिए उनके डर को दूर करने की दिशा में हम पिक्चर गार्ड लेकर आए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस प्रोटेक्टिव फीचर के आने से अब कोई भी फोटो डाउनलोड नहीं कर सकता. स्क्रीनशॉट लेना भी आसान नहीं रहा. ये कुछ दुरुपयोग रोकने के कुछ उदाहरण हैं.

इस सत्र के दौरान ऐश ने कहा कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में फेसबुक बड़ी तैयारी कर रहा है. ऐश ने कहा कि सर्च इंजन आज यूजर क्या सोच रहा है, वह जानने की कोशिश में जुटा है. इसके साथ ही फेसबुक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी निभाने की पूरी कोशिश करता है. ऐश ने कहा कि हाल ही में प्यूर्तो रिको हरिकेन के दौरान फेसबुक ने लोगों की मदद करने की पहल की थी.

नहीं बदलेगा स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हाल फिलहाल में कोई नई चीज इसे बदल पाएगी.

फेसबुक की आगामी योजनाओं के बारे में ऐश ने कहा कि फेसबुक एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और इससे अगले एक-दो साल में स्मार्टफोन के जरिए कपड़ों की शॉपिंग को बदलने की तैयारी में है. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद मोबाइल से कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए आप अपना स्मार्टफोन के जरिए कपड़ों का ट्रायल ले सकेंगे और देख सकेंगे कि आपकी नई ड्रेस आपके ऊपर कैसी लगेगी.

Advertisement

विकासशील देशों में नई खोज को लेकर बनी धारणा के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत, चीन या नाइजीरिया के लोगों का मानना है कि वो नई खोज नहीं कर सकते, जो कि सही नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'हम लोग फेसबुक को बेहद आत्मीयता के साथ प्रयोग करते हैं, मैं अपने काम के साथ हर किसी का दोस्त भी हूं. यह काम के साथ लोगों से रिश्ता भी बनाता है.'

Advertisement
Advertisement