scorecardresearch
 

जानिए, राहुल गांधी के इटली जाने और 'होली ब्रेक' पर क्या बोलीं सोनिया?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सोनिया ने बताया कि राहुल गांधी तीन दिन के लिए अपनी नानी से मिलने जरूर गए थे, लेकिन वे चुनाव का अपना काम करके गए थे.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सोनिया गांधी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सोनिया गांधी

Advertisement

होली से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने इटली पहुंचे थे, जिस पर बीजेपी की ओर से काफी तंज कसा गया. राहुल की छुट्टियों पर पहले से भी निशाना साधा जाता रहा है. हालांकि सोनिया गांधी इसे कोई मुद्दा नहीं मानती.

राहुल की छुट्टी पर ये बोलीं सोनिया

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सोनिया ने बताया कि राहुल गांधी तीन दिन के लिए अपनी नानी से मिलने जरूर गए थे, लेकिन वे चुनाव का अपना काम करके गए थे. सोनिया से पूछा गया कि बीजेपी का नेतृत्व 24 घंटे सक्रिय रहता है, जबकि कांग्रेस और राहुल गांधी ब्रेक लेते रहते हैं. मोदी सरकार 24 घंटे राजनीतिक मशीन की तरह काम करती है, वहीं कांग्रेस की कार्यप्रणाली में ढीलापन देखा जाता है. सोनिया के मुताबिक पार्टी में बहुत से लोग छुट्टी लेते रहते हैं, जिनके बारे में कोई खबर नहीं आती और छुट्टी लेना ठीक भी है.

Advertisement

'राजनीति में राहुल का अपना स्टाइल है'

राहुल गांधी को सलाह देने की बात पर सोनिया ने कहा कि वह अपना मत किसी पर थोपने की कोशिश नहीं करती हैं. लिहाजा यह जरूरी कि उन्हें उनका काम करने की पूरी आजादी रहे. सोनिया ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं का काम करने का अपना तरीका है. राहुल की भी अपनी स्टाइल है. राहुल की कोशिश रही है कि कांग्रेस में नई जान फूंकी जाए.

राहुल के नेतृत्व में तैयार हो रही कांग्रेस

विपक्ष में बैठी कांग्रेस 2019 की जंग में जाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में तैयार हो रही है. सोनिया ने कहा कि वह राहुल के साथ पार्टी के मामलों पर लगातार बातचीत करती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement