scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: गडकरी बोले मोदीजी कड़क हैं पर सबकी बातें सुनते हैं

गडकरी ने बताया कि मोदीजी का स्वभाव कड़क जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे किसी की सुनते नहीं. वहीं बीजेपी वनमैन शो पार्टी नहीं बन सकती. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ये आरोप लगाया जाता है कि बीजेपी में सिर्फ मोदी और अमित शाह की चलती है. पीएम मोदी अपने आगे किसी की नहीं सुनते हैं. इसका जवाब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है. गडकरी ने बताया कि मोदीजी का स्वभाव कड़क जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वे किसी की सुनते नहीं. वहीं बीजेपी वनमैन शो पार्टी नहीं बन सकती.  

'18 घंटे काम करते हैं मोदीजी'

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे सत्र 'रोड टू 2019: स्पीड बंप्स अहेड?' में शिरकत की. इस दौरान गडकरी ने बीजेपी और पीएम मोदी को लेकर कुछ बातें स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि मोदी जी 18 घंटे काम करते हैं. वे सारे डिपार्टमेंट के प्रजेंटेशन लेते हैं, सुझाव लेते हैं.

Advertisement

'कैबिनेट में सबकी बात सुनी जाती है'

गडकरी ने बताया कि वे अक्सर मोदी जी के व्यूज के खिलाफ मत प्रदर्शन करते हैं. वे अपनी बात रखते हैं और उनकी बात सुनी जाती है, उस पर कार्रवाई होती है. वे चर्चा करते हैं, कैबिनेट में चार-चार घंटे बहस होती है. सब मिलकर टीम की तरह काम करते हैं.

'लोकतांत्रिक पार्टी है बीजेपी'

गडकरी ने कहा कि बीजेपी पिता-पुत्र, मां-बेटे की पार्टी नहीं है. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. ये ना अटल की पार्टी बनी, ना आडवाणी की, ना अमित शाह की, ना मोदी की. बीजेपी लाखों कार्यकर्ताओं की पार्टी है. गडकरी ने कहा, 'मैं इस पार्टी में पोस्टर चिपकाता था. मेरी मां सांसद नहीं थी. मेरे पिता MLA नहीं थे. मैं बूथ लेवल पर काम करता था. फिर भी मैं अध्यक्ष बना.'

Advertisement
Advertisement