इंडिया टुडे के 17वें संस्करण के सफल आयोजन पर इंडिया टुडे की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने वोट ऑफ थैंक्स के जरिए सभी लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कॉन्क्लेव अपने मकसद में कामयाब रहा है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे और अंतिम दिन ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि इस साल के कॉन्क्लेव का थीम द बिग चर्न था.
कली ने कहा कि जिस बिग चर्न ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह है टाइम्स अप मूवमेंट. इस मूवमेंट में इंडिया टुडे समूह पूरी तन्मयता से शामिल रहा है.
उन्होंने कहा कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव अपने मकसद में कामयाब रहा है.
इन शब्दों के साथ कली पुरी ने दो दिन तक चले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में शरीक हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कॉन्क्लेव के अंतिम सत्र में अमेरिका की पूर्व सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हिलेरी क्लिंटन का कीनोट एड्रेस के लिए स्वागत किया.
इससे पहले कॉन्क्लेव में दि ग्रेट ईक्वलाइजर-स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन फॉर ऑल विषय पर आयोजित सत्र का संचालन इंडिया टुडे की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने किया, जिसमें उनके साथ मेहमान थीं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन एंड फाउंडर नीता अंबानी.