scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने देश के अर्थतंत्र को मजबूत किया हैः अमित शाह

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार देश को जो अर्थव्यवस्था देकर गई थी उससे हम बहुत आगे बढ़े हैं और जनता इस परिवर्तन को महसूस कर रही है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह

Advertisement

2014 में जब हमारी सरकार आई थी तो अर्थव्यवस्था में हम पूरे विश्व में 9वें स्थान पर थे लेकिन आज छठवें स्थान पर हैं.  नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है जिसे जनता महसूस कर रही है. इस सरकार के कार्यकाल में देश का अर्थतंत्र मजबूत हुआ है. ये बातें कहीं इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने. उनसे सवाल पूछे राहुल कंवल ने.   

अमित शाह ने कहा कि आज देश के 50 करोड़ लोगों के जीवन में आशा जगी है कि पीएम दिल्ली में बैठकर मेरे बारे में भी सोचता है. सरकार ने लोगों को शौचालय दिए हैं, ढाई करोड़ लोगों को घर दिया है. हम कल्पना नहीं कर सकते कि अगर किसी के घर में शौचालय मिल जाए तो उसे कितनी खुशी होती है. गैस मिल जाए तो कितना आनंद होता है. देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने का काम बीजेपी ने किया है और आज हम सबसे तेजी से बढ़ते अर्थतंत्र में हैं. इसमें हमारा योगदान है. जब आप यानि यूपी सरकार गई तो विश्व में हमारी अर्थव्यवस्था 9वें स्थान पर थी हम इसे 6 पर ले आए.  2022 में एक भी घर नहीं होगा जहां शौचालय नहीं होगा, बिजली नहीं होगी. सपा बसपा ने जाति के आधार पर बांटा था. वो शौचालय देने के पहले पूछते थे कि तुम्हारी जाति क्या है. हम ऐसा कुछ नहीं पूछते. पहले चुनाव जातिवाद परिवारवाद के आधार पर हुआ करता था आज विकास पर लड़ा जाता है, यह बड़ा अंतर है.  

Advertisement

संस्थानों को कमजोर करने के सवाल पर शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहीं हस्तक्षेप नहीं किया सरकार हस्तक्षेप करती तो झगड़ा होता ही नहीं. उन्होंने आरबीआई के सवाल पर कहा कि आरबीआई को सुझाव देने का अधिकार सरकार को है. उन्होंने सवाल खड़े किए कि संसद में जवाब किसे देना है. क्या चुनी हुई सरकार सुझाव भी नहीं दे सकती. कोई संस्था देश से बड़ी नहीं हो सकती. देश ही सर्वोच्च है. हमने सीबीआई का टेन्योर 2 साल का कर दिया इसके बाद से जो आता है वह सोचता है कि उसका तो कुछ हो ही नहीं सकता तो तानाशाह बन जाता है. क्या आप सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उछा रहे हैं इस पर उनका कहना था कि ऐसा नहीं है लेकिन जनता के मन में यह डालना चाहते हैं.

राबर्ट वाड्रा और हुड्डा को सीबीआई परेशान कर रही है इस अमित शाह का कहना था कि किसी करप्ट के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई करे तो क्या हम उसमें हस्तक्षेप करें.  उन्होंने दावे के साथ कहा कि उनकी सरकार ने इनमें से किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है. सभी मामले यूपीए के कार्यकाल में दर्ज हुए. अगर आपको केस नहीं चलाना था तो फिर दर्ज क्यों किया. हाल ही में प्रियंका की एंट्री हुई क्या इनके आने से पूर्वी भारत में असर पड़ेगा. इस पर शाह का कहना था कि वह 12 साल से राजनीति में हैं. कई बार रैलियां रोड शो कर चुकी हैं. यह रिएंट्री का शोर है. एकदूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में 73 से 74 होगी 72 नहीं होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement