इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वां संस्करण का आगाज हो चुका है. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कॉन्क्लेव में शामिल हुए और उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले से लेकर पाकिस्तान पर किए एयर स्ट्राइक के सारे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब दिया जाएगा. अभी भारत का जवाब देना अभी बाकी है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक से यह साबित होता है कि ये 2004 से 2014 वाली सरकार नहीं बल्कि 2014 से 2019 वाली सरकार है. हम सख्त हैं आतंक के खिलाफ हैं उसे दृढ़ संकल्प के साथ धरती पर उतार रहे हैं.
शाह ने कहा कि हमारा (भारत) जवाब देना बाकी है. दुनिया को सच बताने के लिए पूरी दुनिया में जाने वाले हैं. क्या आपके (कांग्रेस) के समय आतंक की घटना नहीं हुई थी? 26/11 के बाद आपने जवाब क्यों नहीं दिया? 26/11 के बाद आपने क्या किया था?
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भारत जानता है कि आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि पुलवामा के हमले की निंदा करने के लिए उन्हें कौन सा सबूत चाहिए. सबूत की बात क्या करें आप निंदा तो करिए. एक बार निंदा नहीं की. कम से कम एक बार तो कहते जो हुआ वह गलत हुआ पाकिस्तान की जनता को पीएम से पूछना चाहिए कि आपको निंदा नहीं करनी चाहिए?
अमित शाह ने मनमोहन सिंह के बहाने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मनमोहन का वह बयान नहीं दिखाई देता जिसमें वे कहते हैं कि दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए. दोनों देशों को एक प्लेटफार्म पर कैसे देख सकते हैं. यह मीडिया को क्यों नहीं दिखाई देता है.