अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के एक सत्र में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मुहिम के बाद भारत में सफाई बढ़ी है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने शौचालय बनाए, हालांकि बहुत सारे शौचालय में पानी नहीं, ये एक समस्या है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम पहले भी हुए, लेकिन प्रधानमंत्री के लेवल पर और इस तरह से लागू करना ये नहीं हुआ था. पीएम मोदी का ये कदम सराहनीय रहा है, लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी पीएम मोदी की तारीफ की है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मैंने उनकी तारीफ की थी. क्योंकि मुझे लगता है दुनिया को भारतीय संस्कृति दिखाने की जरूरत है. पहले कार्यकाल के पहले 2 वर्षों में भी कुछ अच्छे कदम उठाए गए. लेकिन सरकार का ध्यान हिंदुत्व की ओर ज्यादा हो गया. सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है.
शशि थरूर ने कहा कि वो हिंदुत्व के पैरोकार आइडिया ऑफ इंडिया के विचार को खारिज करते हैं. यह गलत है. राष्ट्र सिर्फ भूगोल की चारदीवारी नहीं है. वहीं राष्ट्र सुरक्षा के मसले पर उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं. इसमें कोई मतभेद नहीं है.
लिंचिंग पर चुप्पी आखिर क्यों?
शशि थरूर ने कहा कि देशभर में लिंचिंग की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री कई मौकों पर आखिर चुप क्यों रहते हैं. बीजेपी के कई नेता कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं होती. आज अर्थव्यवस्था की हालत जो है उसको देख लीजिए. शशि थरूर ने कहा कि निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाने और शांति की जरूरत है.