scorecardresearch
 

India Today Conclave East 2019 का आगाज थोड़ी देर में, जुटेंगे दिग्गज

एक बार फिर इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 का आयोजन होने जा रहा है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन होने जा रहा है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन होने जा रहा है.

Advertisement

कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम '' इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019'' का आगाज होने वाला है. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में अलग-अलग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस प्रोग्राम में एनआरसी, सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल समेत देश की इकोनॉमी की हालत पर चर्चा की जाएगी. 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का कार्यक्रम

शुक्रवार, 6 दिसंबर

10.20-10.30 बजे स्‍वागत भाषण 

10.30- 11.00 बजे :

मुद्दा- ईस्‍टर्न मेलोडी: पूर्व ने कैसे संगीत को प्रेरित किया ?

इस चर्चा में शामिल होने वाले सदस्‍य-  

निकिता गांधी, संगीतकार

लगनजीता चक्रवर्ती, संगीतकार

11.00-11.45 बजे :

मुद्दा- सिटीजन कौन- NRC vs Citizenship Amendment Bill

इस चर्चा में शामिल होने वाले सदस्‍य-

मुकुल रॉय, बीजेपी नेता

प्रद्योत बिक्रम मानिक्‍य देबबर्मा, त्रिपुरा रॉयल हेड एंड फाउंडिंग एडिटर, द नॉर्थईस्‍ट टुडे

Advertisement

कृष्‍णा महाजन, सुप्रीम कोर्ट सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्‍लानिंग के पूर्व प्रमुख

उपमन्यु हजारिका, वकील, सुप्रीम कोर्ट

अमिनुल इस्‍लाम, AIUDF लीडर

मोनोजीत मंडल, प्रोफेसर, जाधवपुर यूनिवर्सिटी

11.45 -12.15 बजे :

मुद्दा- आयुर्वेद कैसे आपको फिट रख सकता है?

वक्‍ता- आचार्य बालकृष्ण, को-फाउंडर, पतंजलि आयुर्वेद

12.15-13.00  बजे :

मुद्दा- दादागीरी: नई पारी

वक्‍ता- सौरव गांगुली, प्रेसिडेंट, बीसीसीआई

13.00-13.45 बजे   :

मुद्दा- सुर्खियां: बोल्‍ड और शानदार

वक्‍ता-तापसी पन्‍नु, बॉलीवुड अभिनेत्री

13.45- 14.30 बजे : लंच

मुद्दा- असम: यह किसका घर है?

वक्‍ता- चंदन कुमार गोस्‍वामी, एसोसिएट प्रोफेसर, गुवाहाटी यूनिवर्सिटी

मुद्दा- कैसे मैंने बाहरी लोगों के लिए भूमि और जीवन खो दिया?

वक्‍ता-रिजू पाठक, श्रीमंता संकरदेव युवा मंच, अध्‍यक्ष

मुद्दा- मैं सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल क्‍यों नहीं चाहता?

वक्‍ता-सहीन अहमद, यूनिवर्सिटी छात्र और लेखक

प्रणव सेन, को-फाउंडर, रिसर्चफॉक्‍स कंसल्‍टिंग प्राइवेट लिमिटेड

मुद्दा- सेलेक्‍टिव सिटीजनशिप : बहिष्कार की राजनीति

वक्‍ता-  हेमंत बिस्वा शर्मा, वित्‍त मंत्री, असम

15.30-16.00 बजे :

मुद्दा- ब्रांड बिहार : अंतिम से उदय

वक्‍ता-  सुशील मोदी, उप मुख्‍यमंत्री, ब‍िहार

16.00-16.30 बजे :

मुद्दा- फिटनेस पाठ : कैसे बॉडी और माइंड को फिट रखें?

वक्‍ता-  डेयाने पांडे,  फिटनेस एक्‍सपर्ट, हेल्‍थ कोच, लेखक, ब्‍लॉगर

शाम 16.30-17.00 बजे :

मुद्दा- भारतीय कारोबार: प्रासंगिक और ग्रोथ कैसे?

वक्‍ता-  संजीव गोयनका, चेयरमैन, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप

शाम 17.00-17.45 बजे :

Advertisement

मुद्दा- राजद्रोह: देशभक्‍ति का नया टेस्‍ट किट?

वक्‍ता- जवाहर सरकार, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ

अग्‍निमित्रा पॉल, बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर

डॉ. अशोक कुमार गांगुली, पूर्व जज, सुप्रीम कोर्ट

सायंतन बसु,  जनरल सेक्रेटरी, बंगाल बीजेपी

रत्‍नाबोली रॉय, मेंटल हेल्‍थ एक्‍टिविस्‍ट

शाम 17.45-18.30 बजे :

मुद्दा - सुरक्षा : गैरकानूनी इमिग्रेशन के खिलाफ सीमावर्ती सुरक्षा दीवार

वक्‍ता- जनरल बिक्रम सिंह, पूर्व आर्मी चीफ

लेफ्टिनेट जनरल शौकीन चौहान, चेयरमैन, सीजफायर मॉनिटरिंग ग्रुप (नागा विद्रोह)

शंभू सिंह, एडिशनल सेक्रेटरी, परिवहन मंत्रालय 

18.30-19.00:

आईएमए दास : बाधाओं को तोड़ने वाली

वक्‍ता- रिमा दास, फिल्‍ममेकर

हिमा दास, एथलीट

लिमा दास, एक्‍ट्रेस  

शाम 19.00-19.45 बजे :

मुद्दा-इकोनॉमी राउंडटेबल: क्‍या दूर होगी आर्थिक सुस्‍ती?  

वक्‍ता- संजीव गोयनकउा

हर्षवर्धन नियोतिया, चेयरमैन, अंबुजा नियोतिया ग्रुप

उत्‍सव पारिख, SMIFS कैपिटल मार्केट, चेयरमैन

डीके जोशी, चीफ इकोनॉमिस्‍ट, क्रिसिल

अश्विनी महाजन, स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक

रुद्रा चटर्जी, एमडी, Luxmi Tea

पीएन विजय, इकोनॉमिस्‍ट

अभिरुप सरकार, प्रोफेसर, इकोनॉमिक्‍स

शाम 19.45-20.30 बजे :

मुद्दा - क्‍लास एक्‍ट : बॉलीवुड में कंटेंट किंग क्‍यों है?

वक्‍ता-राजकुमार राव, एक्‍टर

शाम 20.30 बजे : डिनर

वहीं शनिवार यानी 7 दिसंबर को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 प्रोग्राम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. यह लगातार दूसरा दिन होगा जब देश के अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियां प्रोग्राम में हिस्‍सा लेंगी.

Advertisement

शनिवार को 11 बजे से शुरू होने वाला यह प्रोग्राम शाम 4 बजे तक चलेगा. इस प्रोग्राम में महिलाओं की सुरक्षा के अलावा बंगाल की राजनीतिक हालात पर बात होगी. वहीं क्षेत्रीय फिल्‍मों के मुद्दे पर भी वक्‍ता अपनी बात रखेंगे.

Advertisement
Advertisement