scorecardresearch
 

बिगड़ी अर्थव्यवस्था मिली थी, हम पटरी पर ले आएः पीयूष गोयल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के सत्र, भारतीय अर्थव्य्वस्था की अड़चनें क्या हैं, में रेलवे और कोल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे. उन्होंने कहा यूपीए सरकार जिस तरह की अर्थव्यवस्था देकर गई थी उसमें बीजेपी ने सुधार किया है. आज अर्थव्यवस्था पटरी पर है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में पीयूष गोयल
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में पीयूष गोयल

Advertisement

यूपीए की सरकार 2014 में ऐसी अर्थव्यवस्था देकर गई थी जिसमें महंगाई आसमान पर थी. फॉरेन रिजर्व बहुत कम था फिस्कल डेफिसिट, करंट अकाउंट डेफिसिट भी गड़बड़ाया हुआ था. बीजेपी सरकार ने धीरे-धीरे इनको ठीक किया और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आई. ये बातें कहीं इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पहुंचे देश के रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने.

उन्होंने कहा कि हमने एक ईमानदार सरकार देने की कोशिश की. नौकरी के जो आंकड़े दिखाए जा रहे हैं उस पर उनका कहना था कि अगर मुद्रा लोन बांटे गए हैं तो इसका फायदा लोगों को मिला है. किसी बड़े प्लांट की अपेक्षा छोटे प्लांट में लोगों को ज्यादा रोजगार मिलता है. कृषि क्षेत्र में अगर बेरोजगारी है तो यह आज से नहीं है वह बहुत पहले से है.  

Advertisement

जब राहुल कंवल ने उन्हें बताया कि पूर्व वित्तमंत्री बीजेपी सरकार के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े को फेक बता रहे हैं तो इस पर पीयूष गोयल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनकी क्या बात की जाए जिनके जमाने में कोल घोटाला हुआ. स्पेक्ट्रम घोटाला हुआ, टेलिकॉम घोटाला हुआ. उनके हिसाब से जो नहीं है वह गलत है.

गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी नहीं है कि हम 100 रुपये भेजें तो 15 रुपये पहुंचें. हम 100 रुपये भेजते हैं तो 100 रुपये पहुंचते हैं. गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने एलईडी वल्ब बेचने में 14000 करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन उससे 50000 करोड़ बिजली के बिल की बचत हो रही है.

हमने 10 करोड़ शौचालय बनाए तो बनाए. घरों को कनेक्शन दिया तो दिया. किसानों का आय दोगुनी करने के मसले पर उन्होंने कहा कि इसे हमने कई स्तरों पर किया. हमने पहले उत्पादन बढ़ाया. दाल के दाम जो यूपीए सरकार के दौरान 200 रुपये प्रति किलो थे इस सरकार के समय 80 रुपये प्रित किलो रह गए हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 50 लाख लोगों को सुविधा दी. बीजेपी सरकार किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये हर साल दे रही है. यह कोई घूस नहीं है, यह उनका सम्मान है. किसानों के विरोध के बारे में उन्होंने कहा कि यह इतना बड़ा देश है लोगों को विरोध करने का हक है. लेकिन जो लोग आए थे वह लाल झंडा लेकर आए थे.

Advertisement

गोयल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्यसभा और लोकसभा के सांसद बराबर होते हैं. इस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. अगर सवाल पूछना है तो कांग्रेस से पूछें जिसने राज्यसभा के सांसद को 10 साल तक पीएम बनाए रखा.

चुनाव लड़ने के कयासों के बारों में गोयल ने कहा कि यह मोदी जी तय करेंगे कि मुझे क्या करना है. कौन सा मंत्रालय संभालना है चुनाव लड़ना है या नहीं. पार्टी का काम करना है या सामाजिक कार्य करना है.

2019 के चुनाव बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी ने खुद सर्वे किया है पहले सर्वे में पार्टी को 297 सीटे मिल रही हैं. दूसरे सर्वे में भी आंकड़ा ठीक है. तीसरा सर्वे अभी चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement