इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई जरूरी मसलों और सवालों पर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पांच साल के कामकाज विकास के कई दशकों के बराबर है.
पीएम मोदी ने कहा, 'पांच साल में आप विकास की पटरी पर हमारे सरकार के कामकाज का आकलन करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि मानों विकास के कई दशकों की यात्रा कर लौटे हों. इसके पीछे हमारी सरकार के पांच वर्षों के कठिन परिश्रम और सवा सौ करोड़ भारतीयो की हिस्सेदारी है.'
उन्होंने कहा, ' साल 2014 से 2019 तक आवश्यकताओं को पूरा करने का अवसर था, 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है. 2019 से आगे तेज गति से उड़ान भरने का अवसर है, बदलते हुए सपनों की कहानी है. हमने खूब पढ़ा है कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी. आज मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि हां इक्कीसवीं सदी भारत की होगी.'
उन्होंने कहा, 'पहले की सरकार ने एक्ट तो खूब बनाए, लेकिन एक्शन नहीं था. लेकिन हमने एक्ट को एक्शन में बदला. बेनामी संपत्ति कानून की बात काफी पहले की गई थी, लेकिन इसे कभी लाया ही नहीं गया. हमारी सरकार न सिर्फ कानून लेकर आई, बल्कि हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति भी जब्त की. इसी तरह मैंने देखा कि फूड सिक्योरिटी एक्ट कांग्रेस ने आधे-अधूरे तरीके से सिर्फ 11 राज्यों में लागू किया था, लेकिन हमने पूरे देश में लागू किया.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं, आज हमने सबसे तेज गति से जीडीपी ग्रोथ बढ़ाई है.1991 से देखें तो पिछले पांच साल में हमने सबसे तेज महंगाई को घटाया है. आज सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहा है, सबसे तेज गति से एफडीआई आ रहा है, सबसे तेज गति से स्वच्छता का दायर बढ़ रहा है, सबसे तेज हमारे सरकार की लाइफलाइन है.
सबके लिए स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आए, जिसमें 50 करोड़ भारतीयों को फायदा होगा. उज्ज्वला योजना के तहत हमने करोड़ों परिवारों के लिए गैस दिया है, पॉवर फॉर ऑल के तहत हर परिवार को बिजली देने की योजना लागू हुई. हम स्पीड और स्केल दोनों के साथ काम कर रहे हैं. अब पूरी तरह बदलाव का समय आ गया है.
पीएम मोदी ने कहा, 'कोई भी इकोनॉमिस्ट या पॉलिसी एक्सपर्ट यह नहीं कहता है कि कर्जमाफी से किसानों की समस्या खत्म हो जाएगी. हर दस साल में कांग्रेस सरकार एक नई कर्जमाफी योजना लेकर आ जाती है, लेकिन इससे किसानों की समस्या खत्म नहीं हुई. हमने नया एप्रोच अपनाया और पीएम किसान सम्मान योजना लेकर आए. हमने 12 करोड़ किसानों को 6 हजार रुपये देने की योजना बनाई, हमने चौबीस घंटे काम करके 24 दिन में इसे लॉन्च कर दिया. कर्जमाफी के विपरीत यह एक लांग टर्म और लंबे समय तक चलनी वाली सहायता है. हमारी दूसरी योजनाएं भी ऐसी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि जिन लोगों ने कई सालों तक देश पर राज किया उनके कार्यकाल में इतने रक्षा घोटाले हुए. जीप से लेकर सबमरीन तक. रक्षा सौदों में बिचौलिए कौन थे, यह पूरा देश जानता है. 2009 में हमारी सेना ने 1 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की, लेकिन 2014 तक एक भी बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं आए. हमने अपने कार्यकाल में 2.30 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदे.