पीएम मोदी ने शनिवार की शाम को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने देश के सभी जरूरी मसलों और सवालों पर बात की. इस दौरान उन्होंने एक रोचक कहानी भी सुनाई. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने यह कहानी तब भी सुनाई थी, जब 2013 में इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में वे आए थे.
पीएम मोदी ने कहा, 'जब 2013 में मैं यहां आया था तो मैंने दो दोस्तों की कहानी सुनाई थी. एक बार दो दोस्त जंगल में जाते हैं. उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखी थी. थोड़ी दूर गाड़ी से चलने के बाद वे पैदल टहलने निकल गए. उनकी बंदूक गाड़ी में ही रह गई. तभी सामने एक शेर आ गया. उनकी हालत खराब हो गई. उनमें से एक ने बंदूक का लाइसेंस निकालकर शेर को दिखाया, यह जताने के लिए उसके पास बंदूक है. जब पहले मैंने यह कहानी सुनाई थी तो उस समय की सरकार का यही हाल था.'
उन्होंने कहा, 'पहले की सरकार ने एक्ट तो खूब बनाए, लेकिन एक्शन नहीं था. लेकिन हमने एक्ट को एक्शन में बदला. बेनामी संपत्ति कानून की बात काफी पहले की गई थी, लेकिन इसे कभी लाया ही नहीं गया. हमारी सरकार न सिर्फ कानून लेकर आई, बल्कि हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति भी जब्त की. इसी तरह मैंने देखा कि फूड सिक्योरिटी एक्ट कांग्रेस ने आधे-अधूरे तरीके से सिर्फ 11 राज्यों में लागू किया था, लेकिन हमने पूरे देश में लागू किया.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं, आज हमने सबसे तेज गति से जीडीपी ग्रोथ बढ़ाई है.1991 से देखें तो पिछले पांच साल में हमने सबसे तेज महंगाई को घटाया है. आज सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहा है, सबसे तेज गति से एफडीआई आ रहा है, सबसे तेज गति से स्वच्छता का दायर बढ़ रहा है, सबसे तेज हमारे सरकार की लाइफलाइन है.
सबके लिए स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आए, जिसमें 50 करोड़ भारतीयों को फायदा होगा. उज्ज्वला योजना के तहत हमने करोड़ों परिवारों के लिए गैस दिया है, पॉवर फॉर ऑल के तहत हर परिवार को बिजली देने की योजना लागू हुई. हम स्पीड और स्केल दोनों के साथ काम कर रहे हैं. अब पूरी तरह बदलाव का समय आ गया है.
पीएम मोदी ने कहा, 'आज का भारत नया भारत है. बदला भारत है. हमारे लिए एक-एक वीर जवान का खून अनमोल है. पहले क्या होता था कि कितने भी लोग मारे जाएं, लेकिन शायद ही बड़ी कार्रवाई होती थी, लेकिन अब कोई भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता है. हमारी सरकार हर निर्णय लने को प्रतिबद्ध है. भारत आज एक नई रीति और नीति पर चल रहा है अब पूरा विश्व भारत को समझने लगा है. आज 125 करोड़ भारतीयों के विश्वास के साथ देश आगे बढ़ रहा है. इस एकजुटता की वजह से देश के भीतर और बाहर के कुछ देश विरोधी लोगों में डर पैदा हुआ है. आज जो वातावरण बना है, मैं यही कहूंगा कि यह डर अच्छा है, जब दुश्मन में भारत के पराक्रम का डर है तो यह डर अच्छा है, जब दुश्मन में सैनिकों के शौर्य का डर हो तो डर अच्छा है. जब भगोड़ों में डर हो तो यह डर अच्छा है, जब भ्रष्ट नेताओं को भी जेल जाने का डर सताए तो यह डर अच्छा है.