scorecardresearch
 

India Today Conclave 2019: कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने हमारे साथ धोखा किया-जगनमोहन

India Today Conclave 2019 आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता जगनमोहन रेड्डी ने कहा है कि उन्हें दोनों राष्ट्रीय दलों, कांग्रेस और बीजेपी पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे जो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे पर खरा उतरेगी.

Advertisement
X
वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी (फाेटो: यासिर इकबाल)
वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी (फाेटो: यासिर इकबाल)

Advertisement

आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के साथ बीजेपी और कांग्रेस, दोनों राष्ट्रीय दलों ने धोखा किया है. उन्होंने साफ किया कि वे उसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे जो आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने को तैयार होगा. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में 'द साउथ कार्ड: हाउ द डेक्कन विल डिसाइड हू सिट्स इन डेल्ही' सत्र को संबोधित करते हुए जगन मोहन ने ये बातेें कहीं.

पीएम कोई भी बने, हमें तो विशेष राज्य का दर्जा चाहिए

इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे टीवी के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया. इस सवाल पर कि वे 2019 में किस गठबंधन के साथ रहेंगे, जगनमोहन ने कहा, 'हम न्यूट्रल हैं, हम सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं, हमने लोगों पर भरोसा करना छोड़ दिया है. चुनाव के पहले लोग कई वायदे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद पूरा नहीं करते, आंध्र प्रदेश की जनता अब किसी पर भरोसा नहीं करती. जो विशेष राज्य का दर्जा देगा, हम उसे सपोर्ट करेंगे, पीएम कोई भी बन जाए, हम सपोर्ट करेंगे, अगर वे हमारी मांग को पूरा करते हैं. केंद्र में मैं ऐसा नेता चाहता हूं जो आंध्र प्रदेश की जनता की जरूरत को समझे. हमारा इंटरेस्ट क्लियर है, हमने सारे विकल्प खुले रखे हैं.'

Advertisement

राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा,  'कांग्रेस आंध्र में खत्म हो चुकी है तो हमें कांग्रेस की जरूरत क्या है, कांग्रेस को हमारी जरूरत है.'  

विशेष राज्य के दर्जे पर जोर क्यों

विशेष राज्य के दर्जे पर आखि‍र वह इतना जोर क्यों दे रहे हैं, इस पर जगनमोहन ने कहा, 'हम विशेष दर्जे से वंचित क्यों रहें. आपने राज्य तोड़ा है इसी वादे के साथ तो फिर यह क्यों न मिले. अगर विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो राज्य में खुलने वाले नए उद्योगों, होटल, अस्पातल को इंसेन्ट‍िव, टैक्स छूट कैसे देंगे.'

संसद पर भरोसा नहीं!

जगनमोहन ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले में आंध्र के साथ जिस तरह का धोखा किया गया, उसकी वजह से उनका भरोसा संसद से उठ गया. उन्होंने कहा, 'संसद में हमारा भरोसा कैसे होगा, जब वहां किया गया वादा पूरा नहीं होगा? हमारे राज्य के लोगों की भावना के खिलाफ बंटवारा किया गया और इस शर्त के साथ कि विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. लाइव टेलीकास्ट रोक कर संसद में सभी दलों ने मिलकर हमारे राज्य का बंटवारा कर दिया. यह पहला ऐसा राज्य था जिसमें बंटवारे के बाद बने राज्य को राजधानी मिल गई. अगर ऐसा ही होगा तो संसद में किसका भरोसा रहेगा?'

Advertisement

राहुल और मोदी में से कौन बेहतर

राहुल गांधी और पीएम मोदी में से उनके लिए बेहतर कौन है, इस सवाल पर जगन ने कहा, 'दोनों ने मेरे साथ धोखा किया है मोदी ने वादा पूरा नहीं किया और कांग्रेस ने आंध्र को बांट दिया. मोदी जी ने आंध्र को विशेष राज्य का वादा न पूरा कर आंध्र की जनता के साथ धोखा किया है.'

Advertisement
Advertisement