scorecardresearch
 

जितने समय में किसान सम्मान योजना दी, उतने समय में कांग्रेस योजना का नाम तय करते हैं: पीएम मोदी

India today conclave 2019 आजतक के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को हर 10 साल में किसानों के कर्जमाफी की याद आती है. हमने किसान सम्मान निधी की घोषणा 1 फरवरी को की और 24 फरवरी को इस योजना को लॉन्च कर दिया. हमारी सरकार 24 घंटे काम करती है.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में शिरकत करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. आजतक के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को लेकर हमारा नजरिया अलग है. हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की, जो किसानों के कल्याण के लिए है. यानी नो डोल, नो डील. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के माध्यम से हमारी सरकार ने 6000 हजार रुपये 12 हजार करोड़ किसानों को देने का निर्णय लिया है. इसके लिए हमारी सरकार ने 24 घंटे काम कर 24 दिन में इस योजना को लॉन्च किया है.

कांग्रेस की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहली सरकार में स्कीम का नाम देने में ही समय निकल जाता था कि परिवार के कौन से सदस्य के नाम से यह चलाई जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर 10 साल में किसानों के कर्जमाफी की याद आती है. हमने किसान सम्मान निधि की घोषणा 1 फरवरी को की और 24 फरवरी को इस योजना को लॉन्च कर दिया. हमारी सरकार 24 घंटे काम करती है. पिछली सरकार में एमएसपी की फाइल 7 साल तक दबी रही. उनकी सरकार 10 फीसदी कमीशन के लिए काम करती थी. हमारी सरकार 100 फीसदी मिशन पर काम करती है.

देखें- पीएम मोदी का पूरा भाषण

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला यहीं नहीं थमा. उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाकर पूछताछ के बहाने गांधी परिवार पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जब मामा के बोलने से बड़े-बड़े परिवार बौखला जाएं तो ये डर भी अच्छा है. उन्होंने कहा कि जब भ्रष्ट नेताओं को भी जेल जाने का डर सताए तो ये डर अच्छा है. जब भ्रष्टाचारियों में भी कानून का डर हो तो ये डर अच्छा है.

'हम भी सबसे तेज'

पीएम मोदी मोदी ने कहा कि 'आजतक' अच्छे सवाल पूछने के लिए जाना जाता है लेकिन आज मैं भी 'आजतक' के मंच के कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आजतक क्यों लोग खुले में शौच करने को मजबूर थे, आज तक  क्यों हमारे देश की सेना के जांबाज जवानों के लिए नेशनल वार मेमोरियल नहीं था, आज तक  क्यों देश के पुलिस कर्मियों के लिए मेमोरियल नहीं था. आज तक की टैगलाइन है 'सबसे तेज' तो मैने सोचा कि मैं भी अपनी सरकार के बारे में बता दूं कि हम भी कितने तेज हैं.

Advertisement

पीएम ने कहा कि आज हम सबसे तेज गति से भारत में गरीबी हटा रहे हैं. तेज गति से बढ़ने वाली हम अर्थव्यवस्था हैं. साल 1991 से देखें तो पिछले 5 साल की अवधि में जीडीपी ग्रोथ सबसे तेजी से बढ़ी है. 5 साल में सबसे तेज महंगाई दर घटी है. सबसे तेज सड़क बनाने का काम हो रहा है. आज देश में सबसे तेज गरीबों के लिए मकान बना रहा है. सबसे तेज एफडीआई आ रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का समय था. 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर होगा. बीते 5 साल की मेहनत ने नींव को मजबूत करने का काम किया और इस नींव से नए भारत का निर्माण होगा. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी.

'भारत को कोई आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता'

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले स्टूडियो में चर्चा होती थी मोदी को क्या मालूम दुनिया में क्या चल रहा है. मोदी को उसकी कोई समझ नहीं है. विदेश नीति का क्या होगा. ये सवाल थे. ये सवाल स्वाभाविक भी थे. पीएम ने कहा कि मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड भी नहीं था. लेकिन बीते दिनों के घटनाक्रम में आपको दिखाई दिया होगा कि भारत की विदेश नीति का क्या प्रभाव है. आज बदला हुआ भारत है. हमारे लिए एक-एक जवान का खून अनमोल है. पहले जवान शहीद होते थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती थी. आज भारत को कोई आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता. भारत आज एक नई नीति और रीति पर चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement