scorecardresearch
 

टीवी पर न्यूज कम, Netflix ज्यादा देखें: अखिलेश यादव

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण के दूसरे दिन एक अहम सत्र में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव, पुलवामा का चुनाव में कितना असर, मायावती के साथ गठबंधन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण के दूसरे दिन एक अहम सत्र में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव, पुलवामा का चुनाव में कितना असर, मायावती के साथ गठबंधन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी. अखिलेश ने इस दौरान हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर बोला कि साइकिल को हम दोनों मिलाकर चला रहे हैं. दरअसल अखिलेश से सवाल किया गया कि साइकिल को कौन चला रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान बचाने की लड़ाई है. हमारा विचारों का संगम है. हमारा अस्तित्व खत्म नहीं हो सकता है.

अखिलेश से जब सवाल किया गया कि क्या ये गठबंधन मोदी से डर के कारण हुआ है तो उन्होंने कहा कि किसी भी डर के कारण ये गठबंधन नहीं हुआ  है. उन्होंने कहा कि मैं मायावती को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने गठबंधन को स्वीकार किया. वहीं गेस्ट हाउस कांड को उन्होंने बीजेपी की भाषा करार दिया. उन्होंने कहा कि ये उन लोगों को हटाने का संगम है जिन लोगों ने देश को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement

क्या विचारों के संगम में नेताजी भी शामिल हैं

इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि नेताजी इसी लिए नेताजी हैं क्योंकि वो इसमें शामिल हैं. इस बार लोकसभा में मैं नहीं था. पिछली बार मैं उनके साथ था. उन्होंने मनमोहन सिंह को भी आशीर्वाद दिया था. क्या वो वापस आ गए. उनका आशीर्वाद हम जानते हैं. उनका आशीर्वाद हमसे अच्छा कोई नहीं जानता है.

शिवपाल पर क्या बोले अखिलेश

शिवपाल किस तरफ जा रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कम से कम बीजेपी हमपर ये आरोप तो नहीं लगाएगी कि आपकी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. अगर उनकी पार्टी में ऐसा लोकतंत्र है तो हमें बताएं और दिखाएं. लोकतंत्र में सबको पार्टी बनाने का अधिकार है. हमसे अच्छा लोकतंत्र किसी का नहीं हो सकता है.

क्या राहुल और प्रियंका को लेकर यूपी में महागठबंधन बने

अखिलेश ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और क्षेत्रीय दल हमारे साथ हैं और गठबंधन बना है. हमारा ये महागठबंधन ही है. जितने दल हमारे पास हैं उतने दल बीजेपी के अलावा किसी के पास नहीं हैं.

2017 के बाद आपका और राहुल का संपर्क टूट गया?

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि हमारा संपर्क नहीं टूटा है. राहुल गांधी गठबंधन के साथ है. यूपी को हाथ और हाथी दोनों पसंद है.

Advertisement

आप मीडिया के खिलाफ हो गए हैं

इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि नहीं, मैं मीडिया के खिलाफ नहीं हूं. मैं ये कहता हूं कि मीडिया बीजेपी की तरफ से बात करती है. एक गांव का आदमी मुझसे पूछता है कि आप टीवी पर क्यों नहीं आते हैं. मैं उसको क्या जवाब दूं. पिछले कुछ दिनों से दो ही लोग टीवी पर दिख रहे हैं. कोई भी न्यूज चैनल देखें तो उसपर दो ही लोग दिखते हैं. उन्होंने कहा कि अगर समाज और देश को बदलना चाहते हैं तो टीवी कम, नेटफ्लिक्स ज्यादा देखिए.

Advertisement
Advertisement