scorecardresearch
 

शरद पवार ने जो दूसरों के साथ किया, वही उनके साथ हो रहा हैः फडणवीस

NCP चीफ शरद पवार ने जो दूसरों के साथ किया, वही उनके साथ हो रहा है. मैं शरद पवार क्यों बनूं. मैं तो देवेंद्र फडणवीस बनूंगा. मुझे तोड़ने, फोड़ने और मरोड़ने की राजनीति नहीं करनी है. ये सब शरद पवार करते थे.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में बोलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में बोलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने जो दूसरों के साथ किया, वही उनके साथ हो रहा है. मैं शरद पवार क्यों बनूं. मैं तो देवेंद्र फडणवीस बनूंगा. मुझे तोड़ने, फोड़ने और मरोड़ने की राजनीति नहीं करनी है. ये सब शरद पवार करते थे. फडणवीस ने यह जवाब उस सवाल पर दिया जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आप शुगर बैरन को कहते हो कि साथ दो नहीं तो तुम्हारे ऊपर जांच होगी और केस चलेगा.

इसपर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार की राजनीति खत्म हो चुकी है. वे तोड़ने, फोड़ने और मरोड़ने की राजनीति करते थे. आज उनकी पार्टी की हालत देख लीजिए. NCP में भी वही सब हो रहा है, जो शरद पवार करते थे. मुझे वैसी राजनीति नहीं करनी है. ये कालचक्र है. आप जैसी राजनीति करेंगे, वैसी ही राजनीति आपके साथ आने वाले समय में होगी.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ नई जेनरेशन है. मेरी सरकार महाराष्ट्र की पहली सरकार है जिसपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. विपक्ष आरोप लगाता है, लेकिन सबूत नहीं दे पाता है. जबकि, जब मैं विपक्ष में था तब बकायदा सबूत के साथ आरोप लगाता था. लेकिन उस समय सरकार उसपर कोई कार्रवाई नहीं करती थी. लेकिन हम तो बिना सबूत के भी आरोपों पर भी जांच करवा लेते हैं.

Advertisement
Advertisement