इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के चौथे सत्र दि ग्रेट ईस्टर्न होप में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन पद्मजा जोशी ने किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल को हार्डकोर पॉलिटिक्स की जरूरत नहीं है, जैसा ममता दीदी कर रही हैं. रामनवमी बनाम मोहरर्म पर बोलते हुए बाबुल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी को बीजेपी लेकर नहीं आई है. बीजेपी का जन्म पश्चिम बंगाल में नहीं हुआ है. रामनवमी को राज्य के लोगों ने खुद चुना है. बाबुल ने कहा कि मोहर्रम में हम सोचते थे कि कैसे कोई चाबुक से खुद को इतना जख्मी कर सकता है. उन्होंने कहा कि जब भी मुझे नजर लगती थी तो मौलाना मेरी नजर उतारते थे.
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उनके बारे में प्रॉब्लम मेकर होने की धारणा पूरी तरह से गलत है. बाबुल ने कहा कि रानीगंज दंगे के समय वह कमरे में बंद होकर नहीं बैठना चाहते थे. बाहर ममता सांप्रदायिक माहौल खराब कर रही थी और उनके लिए घर से बाहर निकलना बेहद जरूरी था. बाबुल ने कहा कि दंगे से स्थान पर वह पुलिस के पहुंचने के बाद नहीं बल्कि पहले आए थे वहीं पुलिस वाले दूसरे इलाके में बैठ कर चाय पी रहे थे.
बाबुल ने कहा कि बंगाल में वह तृणमूल कांग्रेस से नहीं बल्कि बराबरी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पंचायत चुनावों के बाद से ममता परेशान हैं और वह विपक्ष को थामने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बंगाल में हिंसा की स्थिति को पूरा देश देख रहा है लेकिन ऐसा क्यों है कि पश्चिम बंगाल में कभी टीयर गैस और वॉटर कैनन जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
बाबुल ने दावा किया कि राज्य सरकार पहले उपद्रियों को पूरी छूट देती है और जब वह दंगा फसाद और आगजनी कर लेते हैं तब उन्हें एक घंटे का समय मौके से भागने का दिया जाता है. इसके बाद ही राज्य में पुलिस किसी वारदात की जगह पर पहुंचती है.
हिंसा पर बोलते हुए बाबुल ने कहा कि बीजेपी के पास मसल पावर नहीं है कि वह राज्य की इन ताकतों से लड़ सके. लेकिन राज्य की जनता अब इन ताकतों को समझ रही है और इनके खिलाफ अंडर करंट है और वह खुद इनकी हिंसा का जवाब देने के लिए तैयार है.
बाबुल ने कहा कि दंगों की जगह पर क्रूड बमों की सप्लाई टीएमसी के ऑफिस से की जाती है. राज्य में सरकार ने इस तरह से चीजों को अपने हिसाब से चलाने का फॉर्मूला बना रखा है और पुलिस को कभी न्याय के लिए खड़ा होने नहीं दिया जाता.
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी ने सरकार की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का काम किया है. बाबुल ने कहा कि ममता दीदी भले सामान्य जीवन जीती हैं लेकिन वह ऐसी चीजों को अपने आसपास बढ़ने दे रही है. वह सामान्य सी चप्पल और नीली साड़ी पहनती हैं लेकिन हिंसा के रास्त पर चलती हैं.
पश्चिम बंगाल से अधिक हिंसा यूपी और बिहार में है ऐसा होम मिनिस्ट्री का आंकड़ा कहता है. बाबुल ने कहा कि राज्य में होम मिनिस्ट्री राज्य का सब्जेक्ट है और बंगाल में क्यों राज्य सरकार केन्द्र को आंकड़ा देगी कि वहां हिंसा हो रही है.