scorecardresearch
 

#ConclaveEast18 : अंडरवर्ल्ड से धमकी के बाद आडवाणी ने की बात: प्रीति

कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में जहां पहले दिन एथलीट स्वपना बर्मन, वुमन क्रिकेट की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी और वुमन हॉकी कैप्टन रानी रामपाल ने शिरकत की वहीं कॉन्क्वेल ईस्ट 2018 के एक अहम सत्र में सीपीआई-एम सांसद मोहम्मद सलीम और राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने शिरकत की वहीं दूसरे दिन उत्तर पूर्वी राज्यों के कम से कम 5 मुख्यमंत्रियों समेत कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018

Advertisement

नवां सत्र: कभी अलविदा ना कहना

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के अहम सत्र कभी अलविदा ना कहना में एक्टर प्रीति जिंटा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन सुशांत ने किया.

प्रीति ने कहा कि वह बचपन में सिनेमा में आने के बारे में कभी नहीं सोचती थी लेकिन एक बार एक दोस्त को ऑडिशन से लेने गई क्योंकि पैसों की  कमी के चलते हमें कैब शेयर करनी थी. उस दिन शेखर कपूर की नजर पड़ी. मुझे एक्टिंग के  बारे में कुछ नहीं पता था. हालांकि वह फिल्म नहीं बन सकी क्योंकि शेखर को एलिजाबेथ शूट करने के लिए बाहर जाना पड़ा.

प्रीति जिंटा ने बताया कि कुंदन शाह के साथ एक फिल्म के लिए स्विटजरलैंड गई. लेकिन वहां मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था और मैं वापस आने के लिए कुंदन शाह से अपना पासपोर्ट मांगने गई. लेकिन उनका लेक्चर सुना और फिर फिल्म की दुनिया में पूरी तरह सेटल हो गई.

Advertisement

बॉलीवुड में तीनों खान के साथ काम करने पर प्रीति ने कहा कि तीनों खान अच्छे एक्टर हैं. हालांकि आमिर खान बेहद सीरियस है वहीं शाहरुख के साथ काम करने में ज्यादा मजा आया. प्रीति ने कहा कि शाहरुख बेहद स्पोर्टिंग हैं. प्रीति ने कहा कि सलमान भी बेहद कूल हैं हालांकि उनके साथ जब फिल्म की थी तब वह इतने बड़े एक्टर नहीं थे. प्रीति ने कहा कि सलमान के साथ रिहर्सल करना बड़ी चुनौती थी और हमें पूरी तैयारी के  साथ आना होता था.

बॉलिवुड के सफर के दौरान अंडरवर्ल्ड से सामना होने पर प्रीति ने कहा कि यदि उन्हें पता होता कि सभी लोग अंडरवर्ल्ड से डर कर पीछे हो जाएंगे तो शायद मैं भी अंडरवर्ल्ड के खिलाफ आवाज न उठाती. प्रीति ने कहा कि एक ऐसा समय था कि उन्होंने +92 से शुरू होने वाले नंबर उठाना बंद कर दिया था. प्रीति ने कहा कि उस वक्त एक प्रोटोकॉल भी था कि यदि आपकों +92 से कॉल आती तो आपके कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाता है.

धमकियों के इस दौर में प्रीति ने कहा  कि उनसे लाल कृष्ण आडवाणी ने बात की और भरोसा दिलाया कि डरने की कोई बात नहीं है. हालांकि मैनें सिक्योरिटी लेने के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में सादी वर्दी में कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर रहते थे.

Advertisement

आठवां सत्र:  बॉर्डर एंड बैरियर्स

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के अहम सत्र बॉर्डर एंड बैरियर्स में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.

पेमा खांडु ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में अभी प्रेस भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है. नैशनल मीडिया भी गौवाहटी तक सीमित रहती है और इसके चलते नॉर्थ ईस्ट को नुकसान हो रहा है. पेमा ने कहा कि नैशनल मीडिया का नॉर्थईस्ट में प्रेसेंज बेहद जरूरी है, इससे सरकार भी अच्छे ढंग से काम करेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी.

पेमा ने कहा कि 1987 में अरुणाचल बनने के बाद केन्द्र सरकार ने उसे विकसित करने में कारगर कदम नहीं उठाए. पेमा ने कहा कि नया राज्य बनने के बाद से 2014 तक 50 केन्द्रीय मंत्री भी अरुणाचल नहीं आए. वहीं 2014 से लेकर मौजूदा समय तक मोदी सरकार के मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री की यात्रा 130 गुना बढ़ा है. वहीं जहां 2014 से पहले कुल 4 प्रधानमंत्री अरुणाचल आए वहीं 2014 के बाद पीएम मोदी खुद 2 यात्रा कर चुके हैं.

सातवां सत्र: लॉन्ग रोड टू जर्नी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के अहम सत्र लॉन्ग रोड टू रिकवरी में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन कौशिक डेका ने किया.

Advertisement

एन बिरेन सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास की नीति पर राज्य में काम कर रहे हैं. इस नीति पर चलने से लोगों में सरकार के  प्रति भरोसा बढ़ा है. इसका सबसे बड़ा फायदा ब्लॉकेड को खत्म करने में मिल रहा है.

वहीं मणिपुर में शांति प्रक्रिया के  बीच आफस्पा को हटाने के मुद्दे पर बिरेन सिंह ने कहा कि बॉर्डर इलाके में उन्हें अभी इंसरजेंसी की समस्या का  सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा कुछ और समय तक वह इस कानून का सहारा लेंगे.

छठा सत्र: बिल्डिंग ब्रिजेस

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के अहम सत्र बिल्डिंग ब्रिजेस में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.

मेघालय को कौन चला रहा है? कोनराड संगमा ने कहा कि हम गठबंधन की  सरकार चला रहे हैं और 6 अलग पार्टियां इसमें शामिल हैं. सभी पार्टनर बराबर है और न कोई अधिक ताकतवर है और न ही कोई अधिक.

कोनराड ने कहा कि यह गलत धारणा है कि हमें हर दूसरे हफ्ते दिल्ली जाना पड़ता है. जब भी मुख्यमंत्री कोई फैसला लेते हैं तो सभी कैबिनेट मंत्री उसमें शामिल होते हैं. वहीं दिल्ली जाना इसलिए जरूरी है कि देश की सरकार दिल्ली से चलती है औऱ राज्य के विकास के लिए हमें दिल्ली से संपर्क रखना पड़ता है.

Advertisement

पांचवा सत्र: ऑटोग्राफ प्लीज

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के अहम सत्र ऑटोग्राफ प्लीज में डॉयरेक्टर श्रिजित मुखर्जी और डायरेक्टर एक्टर अंजन दत्त ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन मनोज्ञा लोइवाल ने किया.

इस सत्र की शुरुआत करते हुए श्रिजित मुखर्जी ने कहा कि जब लोगों को उनकी लिखी और सुनाई गई कहानियां पसंद आने लगी तो उनके पास उसे आगे ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. वहीं सत्र के  दौरान अंजन दत्त ने बताया कि कैसे बेला बोस के लिए एक गाना लिखने के लिए एक न्यूज पेपर ने मुकदमा कर दिया. इस गाने पर अखबार को आपत्ति थी.

अंजन दत्त ने बताया उनके पिता ने उनके लिए इस मुकदमे को लड़ा और जीतने का काम किया. खासबात है कि श्रिजित ने माना कि इस गाने के बाद उन्होंने भी बेला बोस फिल्म में दिए नंबर पर कॉल किया था हालांकि उन्होंने बेला बोस के लिए नहीं बल्कि उनकी मां से बात करने के लिए फोन किया. अंजन दत्त ने कहा कि वह राजनीति और मॉडलिंग से दूर रहते हैं.

चौथा सत्र: दि ग्रेट ईस्टर्न होप

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के चौथे सत्र दि ग्रेट ईस्टर्न होप में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन पद्मजा जोशी ने किया.

Advertisement

बाबुल सुप्रियों ने कहा कि उनके बारे प्रॉब्लम मेकर होने की धारणा पूरी तरह से गलत है. बाबुल ने कहा कि रानीगंज दंगे के समय वह कमरे में बंद होकर नहीं बैठना चाहते थे. बाहर ममता सांप्रदायिक माहौल खराब कर रही थी और उनके लिए घर से बाहर निकलना बेहद जरूरी था. बाबुल ने कहा कि दंगे से स्थान पर वह पुलिस के पहुंचने के बाद नहीं बल्कि पहले आए थे वहीं पुलिस वाले दूसरे इलाके में बैठ कर चाय पी रहे थे.

बाबुल ने  कहा कि बंगाल में वह त्रिणमूल से नहीं बल्कि बराबरी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. बाबुल सुप्रियों ने कहा कि पंचायत चुनावों के बाद से ममता परेशान है और वह विपक्ष को थामने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

तीसरा सत्र: दि फिटनेस चैलेंज

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के तीसरे सत्र में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया.

इस सत्र की शुरुआत राहुल कंवल ने सवाल किया कि आखिर क्यों त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बयानों को लेकर विवादों में घिर जाते हैं. बिप्लब कुमार ने कहा कि उनका मानना है  कि बयान देने के बाद पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत वह नहीं महसूस करते हैं.

Advertisement

वहीं अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्या किया का बयान करते हुए बिप्लब कुमार ने कहा कि राज्य में 25 साल से एक ही सरकार थी और कार्यकाल के 3-4 महीनों का  समय तो उन्हें राज्य में पारदर्शिता लाने में लग गया.

बिप्लब कुमार ने कहा कि पारदर्शिता के बात उनका सबसे बड़ा काम राज्य में ई-टेंडरिंग शुरू करने का काम किया. वहीं आगे के काम का उल्लेख करते हुए बिपलब कुमार ने कहा कि अब वह राज्य में शिक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं.

वहीं महाभारत काल में इंटरनेट होने के बयान पर बिपलब कुमार ने कहा कि आखिर कैसे संजय को ज्ञात हो रहा था कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पर युद्ध चल रहा है. बिप्लब ने एक बार फिर दावा किया कि कुछ न कुछ टेक्नोलॉजी जरूर थी जिसकी मदद से दूर बैठे आदमी को महाभारत युद्ध का ज्ञात हो रहा था.

दूसरा सत्र: दि सैफ्रन टाइड

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दिन के दूसरे अहम सत्र दि सैफ्रन टाइड में असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, त्रिणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार और सीपीआई-एम नेता डॉ फॉद हलीम ने शिरकत की. इस सत्र का  संचालन इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने किया.

इस सत्र के दौरान राजदीप ने कहा कि बीते 70 साल के दौरान देश की राजनीति उत्तर भारत ने या फिर दक्षिण भारत ने प्रभावित की है, लेकिन क्या 2019 में पश्चिम बंगाल इस भूमिका में आने के लिए तैयार है?

हिमंता बिस्वा ने दावा किया कि 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी नॉर्थ ईस्ट में 25 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है. वहीं हिमंता के दावे पर सुरजेवाला ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट पूरे देश में जो हो रहा है उससे अलग नहीं है. जहां पूरा देश बीजेपी सरकार से परेशान है वहीं नॉर्थ ईस्ट भी ऐसा महसूस कर रहा है. सुरजेवाला ने कहा कि हिमंता का दावा सीट जीतकर सरकार बनाने पर कम है बल्कि पूर्व की तरह बहुमत मैन्यूफैक्चर करने पर आधारित है.

पहला सत्र: लेफ्ट ऑर राइट

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है. कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के पहले सत्र में त्रिणमूल कांग्रेस के नेता और पत्रकार चंदन मित्रा, बीजेपी के  राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, बीजेपी नेता मुकुल रॉय, लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी और डीवाईएफआई नेता शतरूप घोष ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया.

हाल में हुए सर्वे में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बढ़त की संभावना पर चंदन मित्रा ने कहा कि बीते कुछ चुनावों से राज्य में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ रहा है. हालांकि चंदन मित्रा ने कहा कि सर्वे में बीजेपी को 16 सीटें जीतती दिखाई गई हैं लेकिन मित्रा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्य में 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रहे हैं.

इस सत्र के दौरान चंदन मित्रा ने कहा कि उनको जब महसूस हुआ कि वह बीजेपी में अपना समय खराब कर रहे हैं तब उन्होंने ममता बनर्जी का साथ पकड़ा क्योंकि टीएमसी पश्चिम बंगाल में बेहद अच्छा काम कर रही हैं. चंदन के इस जवाब पर संबित पात्रा ने कहा कि चंदन मित्रा बीजेपी के अहम नेता रहे हैं लेकिन अब वह टीएमसी से रिटायर होना चाहते हैं. संबित ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में लगातार बढ़िया किया है. चुनाव दर चुनाव बीजेपी के आंकड़ों में बड़ा सुधार दिखा है.

बहस को आगे बढ़ाते हुए राहुल कंवल ने मुकुल रॉय से पूछा कि आखिर क्यों वह ममता का दामन छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए. मुकुल रॉय ने कहा कि ममता हमेशा से बीजेपी के साथ रही हैं लेकिन जब राज्य को आगे ले जाने का समय आया तो  वह बीजेपी से दूर हो गई. मुकुल रॉय ने दावा किया कि राज्य में बीजेपी को 24 सीटों से  कम नहीं मिलेगा.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 (पहला दिन- सुर्खियां)

देश में विचारों का सबसे बड़ा मंच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सजा है. दो दिनों (अक्टूबर 5-6) तक खुले इस मंच पर उत्तर पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता, प्रमुख अर्थशास्त्री के साथ-साथ फिल्म और खेल जगत की कई जानी मानी हस्थियां शिरकत कर रही हैं.

शुक्रवार को कॉन्क्लेव ईस्ट का आगाज करते हुए इंडिया टुडे समूह के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा है कि देश के 12 पूर्वी राज्य शिक्षा और सभ्यता का प्रमुख केन्द्र होने के साथ-साथ देश की जीडीपी में 16 फीसदी का योगदान करती है. देश में चल रहे लगभग 8,000 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में कुल 23 फीसदी इन राज्यों में चल रहे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी सेवेन सिस्टर्स शामिल हैं. अरुण पुरी ने कहा कि आने वाले साल में उत्तर पूर्व अहम भूमिका अदा करने के लिए तैयार है.

कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में जहां पहले दिन एथलीट स्वपना बर्मन, वुमन क्रिकेट की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी और वुमन हॉकी कैप्टन रानी रामपाल ने शिरकत की वहीं कॉन्क्वेल ईस्ट 2018 के एक अहम सत्र में सीपीआई-एम सांसद मोहम्मद सलीम और राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने शिरकत की. एक अन्य अहम सत्र के दौरान राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि जिन्हें मोहरर्म के दौरान तलवार पर आपत्ति नहीं होती वे दुर्गा पूजा पर त्रिशूल पर सवाल उठा रहे हैं. इसी सत्र में मोहम्मद सलीम ने कहा कि जब तक धर्म मंदिर और मस्जिद में है तबतक ठीक है.

कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के अन्य अहम सत्र दि बिग डिबेट- इंवेस्टर्स इंक- शुड आई बेट बिग ऑन बंगाल में गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका, पैट्टन ग्रुप केक  एमडी संजय बुधिया और अंबुजा नेवतिया समूह के हर्षवर्धन नेवतिया ने शिरकत की

वहीं कॉन्क्लेव ईस्ट के दूसरे दिन मंच पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. दिनभर के कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष संबित पात्रा, मुकुल रॉय तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी शिरकत करेंगे.

Advertisement
Advertisement