scorecardresearch
 

शाह से पूछिए मुझे CM क्यों बनाया, उन्होंने कभी नहीं डांटा: बिप्लब देब

बिप्लब देब ने कहा, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे कभी नहीं डांटा.' त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह अमित शाह से ही पूछिए कि उन्होंने मुझको मुख्यमंत्री क्यों बनाया.'

Advertisement
X
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (फोटो- इंडिया टुडे)
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (फोटो- इंडिया टुडे)

Advertisement

कोलकाता में चल रहे इंडिया टुडे ग्रुप कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत करने पहुंचे त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने शो में खुलकर बातें कीं. सीएम ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अभी तक उन्हें डांट नहीं लगाई है. कार्यक्रम में इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने सीएम देब से उनके पिछले 6 महीनों के कार्यकाल का लेखा-जोखा पूछा.

सीएम बिप्लब देब ने कहा कि जब उन्होंने त्रिपुरा की जिम्मेदारी संभाली तो पूरा सिस्टम चरमराया हुआ था. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकारी मशीनरी में पारदर्शिता लाने में ही उन्हें लगभग 100 दिन लग गये. कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि आखिरकार आरएसएस और बीजेपी ने त्रिपुरा का जिम्मा उन्हें क्यों दिया? इस पर बिप्लब देब ने कहा कि ये सवाल उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पूछना चाहिए था.

Advertisement

बिप्लब देब ने कहा, "आप बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह से पूछिए, ये वही बता सकते हैं." उन्होंने आगे कहा कि चुनावी रणकौशल में अमित शाह का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि अमित शाह अलग-अलग राज्यों प्रयोग करते रहते हैं. बिप्लब देव के मुताबिक उन्हें राज्य की जिम्मेदारी अचानक नहीं मिली, इससे पहले वे आठ महीने तक जनसंपर्क अभियान के प्रमुख रहे और राज्य के लोगों से संपर्क साधा.

कार्यक्रम में बिप्लब देब से राहुल कंवल ने पूछा कि क्या उन्हें अपने बयानों की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष से डांट सुननी को पड़ी? इस सवाल पर बिप्लब देब ने मुस्कुराते हुए कहा, "देखिए अभी अमित भाई भी देख रहे होंगे, अमित भाई ने मुझे ऐसा कभी नहीं बोला है."

उनके इस जवाब पर राहुल कंवल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उन्होंने आपको डांटा भी होगा तो वे टीवी पर ऐसा नहीं कहेंगे. इस पर त्रिपुरा के युवा सीएम ने कहा कि वे खुद पूछ सकते हैं, उन्हें पार्टी अध्यक्ष ने कभी डांट नहीं लगाई है.

आज (6 अक्टूबर) कोलकाता में चल रहे इंडिया टुडे ग्रुप कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 का दूसरा दिन है. इस कार्यक्रम में भारत के उत्तर पूर्व के राज्यों की विकास की तस्वीर, इससे जुड़े सवाल, जनाकांक्षाएं और सुलगते मुद्दों पर विचार मंथन हो रहा है. कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा के जन प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. यही नहीं इन राज्यों की खेल प्रतिभाएं, सिने जगत के सितारे भी अपने अनुभव लोगों के साथ साझा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement