scorecardresearch
 

India Today Conclave East: मोदी लोकप्रिय ब्रांड, बिना NRC-CAB के भी 24 में जीत जाएंगे- हेमंत बिस्वा शर्मा

हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने लोकप्रिय ब्रांड हो गए हैं किहै 2024 में भी वे बिना NRC और CAB के 300 से ज्यादा सीटें जीत जाएंगे. हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि NRC और CAB देश के साथ हमारा कमिटमेंट है. हमें अपनी भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित बनाना है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में हेमंत बिस्वा शर्मा (फोटो-सुबीर हालदार/इंडिया टुडे)
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में हेमंत बिस्वा शर्मा (फोटो-सुबीर हालदार/इंडिया टुडे)

Advertisement

  • 'मोदी लोकप्रिय ब्रांड, बिना NRC जीत सकते हैं चुनाव'
  • बंगाली हिन्दुओं को नागरिकता देना जिम्मेदारी
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में नेताओं का जमावड़ा
असम सरकार में वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार को चुनाव जीतने के लिए एनआरसी और सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल (CAB) की जरूरत नहीं है. हेमंत बिस्वा शर्मा इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019' में बोल रहे थे. ये कार्यक्रम कोलकाता के ओबेरॉय ग्रैंड होटल में चल रहा है. यहां पर इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने लोकप्रिय ब्रांड हो गए हैं कि वे 2024 में भी वे बिना NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) और CAB के 300 से ज्यादा सीटें जीत जाएंगे. हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि NRC और CAB देश के साथ हमारा कमिटमेंट है. हमें अपनी भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित बनाना है.

बदरुद्दीन अजमल  को CM बनते नहीं देख सकते

Advertisement

हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, "हम ऐसा दिन नहीं देख सकते हैं कि जब बदरुद्दीन अजमल इस राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएं, हम वैसा दिन नहीं देख सकते हैं. हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते हैं कि बंगाल और असम पर आर्थिक घुसपैठियों का कब्जा हो जाए." हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहें तो आज से 10 साल बाद बदरुद्दीन अजमल, या उनका बेटा या फिर उनका पोता इस राज्य का मुख्यमंत्री बन जाएगा.  

CAB और NRC असम के लिए कोम्बो पैकेज

असम सरकार के कद्दावर मंत्री हेमंत विस्वा शर्मा ने कहा कि CAB और NRC दोनों अलग चीज हैं, लेकिन असम के लिए ये एक कोम्बो पैकेज है. उन्होंने कहा कि एनआरसी के जरिए असम में 13 लाख आर्थिक घुसपैठियों की पहचान हुई है. बंगाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सिटीजनशिप बिल के बाद बंगाल में एनआरसी नहीं लागू किया गया तो जिस मुसीबत का सामना आज हम असम में कर रहे हैं वैसी ही हालत 10 साल बाद बंगाल में पैदा हो जाएगी.

बंगाली हिन्दुओं को नागरिकता देना जिम्मेदारी

हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा CAB की पुरजोर पैरवी करते हुए कहा कि ये भारत की जिम्मेदारी है कि वो बंगाली हिन्दुओं को नागरिकता दे. कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे लोगों को भारत में वोटिंग का भी अधिकार मिलेगा इस पर उन्होंने कहा कि वे इस देश में रिफ्यूजी नहीं रहेंगे, उन्हें पूरी नागरिकता दी जाएगी, ताकि वे भविष्य में भी पीएम भी बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चाहती है कि इसी सत्र में ये बिल पास हो जाए, और एक साल के अंदर नागरिकता देने की प्रक्रिया पूरी हो जाए. इसके बाद पूरे देश में  एनआरसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि CAB के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को नागरिकता मिलेगी जो भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से सताए गए हैं. इसके लिए उन्हें शपथपत्र दाखिल करना होगा और कई कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement