भाजपा में कभी भी किसी अपराधी को लाभ नहीं दिया गया. हमारी टीम में तो लेफ्ट और टीएमसी के नेता आए हैं. क्योंकि वे तानाशाही से परेशान थे. इनका परिवार टूट रहा है. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में कहीं. कैलाश विजयवर्गीय 'बैटल फॉर बंगाल: राम vs दुर्गा' विषय पर पूर्व सासंद मोहम्मद सलीम के साथ चर्चा कर रहे थे.
कैलाश विजयवर्गीय की इस बात पर पूर्व सांसद मो. सलीम ने कहा कि भाजपा वाले करेक्शन होम चला रहे हैं. यानी रेपिस्ट, क्रिमिनल जो भी भाजपा में चला जाए तो वह ठीक हो जाता है. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम आपकी तरह नहीं हैं कि अपने लोगों का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लें. जिसे आपने कई सालों तक गालियां दी हैं. तब सलीम ने कहा तभी तो पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और आपके इंदौर की ताई सुमित्रा महाजन खुद सवाल नहीं पूछती थीं. कांग्रेस के विधायक या सांसद से सवाल पूछने को कहती थीं.
बंगाल में राम या दुर्गा का मामला नहीं, राम-श्याम का मामला हैः सलीम
मोहम्मद सलीम ने कहा कि बंगाल में राम और दुर्गा का मामला नहीं है. यहां राम और श्याम का मामला है. कैरेक्टर एक ही है दिलीप कुमार. यानी सिर्फ बक्से का रूप बदल रहा है. लेकिन उसका चरित्र नहीं. न ये विकास कर रहे हैं. न ही आर्थिक ग्रोथ दे रहे हैं. तब कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति वैश्विक मंदी की वजह से है. अगले दो साल में हमारी जीडीपी आज से दोगुनी हो जाएगी. हमने पहले भी इसे 8 फीसदी पर पहुंचाया था. हम फिर पहुंचा देंगे.
जो देश को गाली देगा वह जेल के अंदर जाएगाः कैलाश
सलीम ने कहा कि भाजपा के लोग जेएनयू और जाधवपुर को बंद करना चाहते हैं. तब कैलाश ने कहा कि जेएनयू में देश के विरोध में नारे लगे. क्या ये गलत नहीं है. जो देश को गाली देगा, उसे हम जेल के अंदर डालेंगे. इसपर सलीम ने कहा कि क्या जेएनयू के चंद बच्चे देश के टुकड़े कर देंगे. हमारी सेनाएं तब क्या करेंगी. हमारा राफेल क्या करेगा. हमारे औजार क्या करेंगे. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आजतक एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ.