इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन की शुरुआत आज से होने जा रही है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राजनीति, मनोरंजन, अर्थ और कला क्षेत्र के दिग्गज चेहरे शिरकत करेंगे. कॉन्क्लेव राजनीति, अर्थ, कला और मनोरंजन जगत की नामचीन हस्तियों से मिलने, उनसे संवाद करने और अपने मानसिक सीमाओं को विस्तार देने का व्यापक मौका प्रदान करता है. इस कार्यक्रम में नेताओं से सीधे सवाल-जवाब होंगे.
कॉन्क्लेव की शुरुआत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन से होगी. वो अपने संबोधन में अर्थव्यवस्था के मौजूदा परिदृश्य पर अपना पक्ष रखेंगे. इसके अलावा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रेल और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सियासी हलके के कई बड़े चेहरे इस कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे और सवालों का सामना करेंगे.
इनके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बीजेपी सांसद और स्तंभकार स्वपन दास गुप्ता और शिवसेना से आदित्य ठाकरे जैसे सियासत की दुनिया के कई बड़े चेहरे इस कॉन्क्लेव में सेशन को संबोधित करेंगे.
करन जौहर और शाहिद कपूर भी होंगे शामिल
राजनीतिक जगत के अलावा बॉलीवुड से डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर, एक्टर शाहिद कपूर, अभिनेत्री कटरीना कैफ, एक्टर विक्की कौशल, एकता कपूर, अर्जुन कपूर और कीर्ति सैनन अपने अनुभवों को लोगों से साझा करेंगे.
इकोनॉमी सेक्टर की बड़ी हस्तियां भी रहेंगी मौजूद
यही नहीं अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत पर चर्चा के लिए इकोनॉमी सेक्टर की बड़ी हस्तियां भी इसमें मौजूद रहेंगी. इसमें विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ शमिका रवि, टाटा संस के चीफ इकोनॉमिस्ट और पॉलिसी एडवोकेसी की चीफ रूपा पुरुषोत्तम, इंडियन सोसायटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स की वाइस प्रेसिडेंट डॉ रितू दीवान के नाम शामिल हैं.
योगा और विज्ञान पर भी होगी चर्चा
इसके अलावा आयुर्वेदिक और योगा थेरेपिस्ट योगी कैमरून, विरोलॉजिस्ट डॉ इयान लिपकिन, वैज्ञानिक पी मुरली दोरईस्वामी, एमपॉवर की संस्थापक और चेयरपर्सन निरजा बिरला भी अपने कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के एक सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य पर बेहतरीन चर्चा सुनने को मिलेगी. वहीं, दूसरे सत्र में गिरती जीडीपी, बंद होते कारोबार, छोटे एवं लघु उद्योगों पर मंडराते संकट, कश्मीर में मोदी-शाह की जुगलबंदी, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन जैसे विषयों पर मंथन होगा.विज्ञान से संबंधित चर्चा भी इस कॉन्क्लेव में देखने मिलेगी. सेक्स रोबोट और इंसानों के सेक्सुअल बिहैवियर पर उसका प्रभाव जैसे संवेदनशील सब्जेक्ट पर भी चर्चा होगी. सोशल मीडिया की भूमिका और युवाओं पर इसके प्रभाव को लेकर भी चर्चा होगी. यही नहीं, मानव मस्तिष्क से जुड़े ताजा अविष्कारों पर भी दिलचस्प जानकारी मिलेगी.