scorecardresearch
 

India Today Conclave Mumbai 2019: मुंबई में फिर सजेगा दुनिया की नामचीन हस्तियों का मंच

इंडिया टुडे ग्रुप राजनीति, अर्थ, कला और मनोरंजन जगत की नामचीन शख्सियतों को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर फिर से आ रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 का मुंबई एडिशन 20 और 21 सितंबर को होने जा रहा है. ये कार्यक्रम ग्रांड हयात होटल में होने वाला है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2019
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2019

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप राजनीति, अर्थ, कला और मनोरंजन जगत की नामचीन शख्सियतों को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर फिर से आ रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के लोकप्रिय और चर्चित कार्यक्रम इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 का मुंबई एडिशन 20 और 21 सितंबर को होने जा रहा है. ये कार्यक्रम ग्रांड हयात होटल में होने वाला है. दो दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में आधुनिक व्यवस्था के तेज-तर्रार बिजनेस टायकून, लेखक, एक्टिविस्ट, कलाकार, राजनीतिज्ञ और कल्चरल आइकॉन शिरकत करेंगे और विचारों के सतत प्रवाह में अपनी भागीदारी पेश करेंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव राजनीति, अर्थ, कला और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियों से मिलने, उनसे संवाद करने और अपने मानसिक सीमाओं को विस्तार देने का व्यापक मौका है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2019 के सत्र की शुरुआत रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन से होगी. शक्तिकांत दास अर्थव्यवस्था के मौजूदा परिदृश्य पर अपना नजरिया पेश करेंगे. इसके अलावा सेशन में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कॉमर्स और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी सेशन में अपना विचार रखेंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, बीजेपी सांसद और स्तंभकार स्वपन दास गुप्ता, शिवसेना का युवा चेहरा आदित्य ठाकरे ये सियासत की दुनिया के कुछ ऐसे नाम है जो इस सेशन को संबोधित करेंगे.

speaker-emailer-1024-x-1024-px-04_091819053911.jpg

सिनेमाई दुनिया के मशहूर नामों की चर्चा करें तो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर, एक्टर शाहिद कपूर, अभिनेत्री कटरीना कैफ, एक्टर विक्की कौशल, एकता कपूर, अर्जुन कपूर और कीर्ति सैनन अपने अनुभव और टैलेंट से लोगों को रु-बरु कराएंगे.

इंडियन इकोनॉमी की सुर्खियां तय करने वाली कुछ नामी शख्सियतें इस कॉन्क्लेव में अर्थव्यवस्था की सेहत, जॉब मार्केट, बैंकिंग परिदृश्य पर अपने विचार रखेंगी. इसमें विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ शमिका रवि, टाटा संस के चीफ इकोनॉमिस्ट और पॉलिसी एडवोकेसी की चीफ रूपा पुरुषोत्तम, इंडियन सोसायटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स की वाइस प्रेसिडेंट डॉ रितू दीवान शामिल हैं.

इसके अलावा आयुर्वेदिक और योगा थेरेपिस्ट योगी कैमरून, विरोलॉजिस्ट डॉ इयान लिपकिन, वैज्ञानिक पी मुरली दोरईस्वामी, एमपॉवर की संस्थापक और चेयरपर्सन निरजा बिरला भी अपने कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कई एक्टिविस्टि, लेखक और समाज पर असर डालने वाले बड़े नाम भी इस मंच की शोभा बढ़ाएंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के सेशन में पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के महात्वाकांक्षी लक्ष्य पर मजेदार चर्चा सुनने को मिलेगी. इसके अलावा दूसरे सत्र में छोटे एवं लघु उद्योगों पर मंडराते संकट, कश्मीर में मोदी-शाह की जुगलबंदी, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन जैसे विषयों पर मंथन होगा.

Advertisement

इस कॉन्क्लेव में सेक्स रोबोट और इंसानों के सेक्सुअल बिहैवियर पर उसका प्रभाव जैसे संवेदनशील सब्जेक्ट पर भी बहस होगी. न्यू इंडिया का मिजाज रचने और गढ़ने में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर की क्या भूमिका है? युवा इससे कैसे प्रभावित हो रहे हैं? मानव मस्तिष्क से जुड़े ताजा खोज क्या है? इन रोचक विषयों पर भी हमारे सत्र में आपको भरपूर कंटेट मिलेगा. डिप्रेशन से जूझ रहे किशोरों का संघर्ष भी आपको उनकी जुबानी सुनने को मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement