scorecardresearch
 

अरुण पुरी के भाषण के साथ इंडिया टुड कॉन्‍क्‍लेव शुरू

दिल्‍ली के ताज पैलेस होटल में शुक्रवार को 'इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2015' शुरू हो गया. इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के भाषण के साथ कॉनक्‍लेव की शुरुआत हुई.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी
इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी

दिल्‍ली के ताज पैलेस होटल में शुक्रवार को 'इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव 2015' शुरू हो गया. इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के भाषण के साथ कॉनक्‍लेव की शुरुआत हुई.

Advertisement

अरुण्‍ा पुरी ने अपने भाषण में पिछले साल देश में आए राजनीतिक बदलावों पर खुशी जताई. उन्‍होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को विपक्ष के तौर पर मान्‍यता नहीं मिली और तीस साल बाद किसी एक पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिला. पांच सालों से घोटालों और कम वृद्धि दर से जूझ रहे देश को राहत मिली.

अरुण पुरी ने जीपीडी में कृषि के कम योगदान पर चिंता जताते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में देश के 49 फीसदी मजूदर लगे हुए हैं, लेकिन देश की जीडीपी में उसका सिर्फ 14 फीसदी योगदान है. अगर हमें गरीबी को मिटाना है तो इस अनुपात को बदलना होगा.

Advertisement
Advertisement