इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बमला बोला. इसके लिए उन्होंने सिनेमा के संदर्भों का सहारा लिया. रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार' का जिक्र करते हुए बाबुल सुप्रियो ने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने एक बड़ी सुंदर लाइन लिखी है. उन्होंने लिखा है कि ये सही और गलत के बारे में नहीं है...ये सब कुछ सत्ता के बारे में है.
आसनसोल से बीजेपी सासंद ने कहा कि ममता बनर्जी जो बंगाल में कर रही हैं वो सत्ता का दुरुपयोग है और ये उनकी गंदी राजनीतिक सोच है. बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा कि इसी 'सरकार' फिल्म में एक डायलॉग है जिसमें एक शख्स कहता है- सरकार को मारने के लिए उसकी सोच को मारना जरूरी है. उन्होंने आगे बताया कि इसी गंदी सोच को मारने की कोशिश वे लोग कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सोच में न तो राज धर्म है और न ही मानव धर्म.
ममता बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा कि ये सादा जीवन और हिंसक विचार का मामला है, क्योंकि वो सामान्य जीवन बिता रही हैं लेकिन उनसे जुड़े लोग राज्य में कोहराम मचा रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन कर रही पद्मजा जोशी ने जब उनसे पूछा कि क्या ममता बनर्जी भले ही दुनिया के लिए दीदी हों, लेकिन आपके लिए वो गॉडमदर हैं. इस सवाल पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वे ममता बनर्जी की बिल्डिंग में ही उनसे एक फ्लोर ऊपर रहते हैं ताकि ये देख सकें कि वे क्या करती हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनेता के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं, मैंने एक फ्लैट उन्हीं के घर के बगल में खरीदा है, वे 14 वें फ्लोर पर रहती हैं, मैं 15वें फ्लोर पर रहता हूं, इसलिए मैं हमेशा चाहूंगा कि इस तरह से बात करूं ताकि मेरी नजरें नीचे रह सके, लेकिन मैं हमेशा उन पर एक नजर रखूंगा ताकि ये देख सकूंगा कि वो क्या कर रही हैं.
बता दें कि कोलकाता में इस वक्त इंडिया टुडे ग्रुप का कार्यक्रम कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 चल रहा है. इस कार्यक्रम में देश के पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विकास की रेखा खीची जा रही है. कार्यक्रम में प्रदेश की समस्याओं को लेकर विचार मंथन हो रहा है. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रवक्ता, आर्टिस्ट, खेल प्रतिभाएं शिरकत कर रही हैं.