scorecardresearch
 

क्या फर्क है राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की राजनीति में, जानिए मणिपुर के CM बीरेन सिंह से

बिरेन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और राहुल गांधी में बड़ा अंतर है. बीरेन सिंह ने बताया कि एक बार पीएम मोदी चुनाव के  लिए आए थे और उन्हें सड़कों की खराब स्थिति के बारे में बताया गया. उन्होंने तुरंत नितिन गडकरी जी को काम करने के  लिए कहा और राज्य को 22 हजार करोड़ रुपये सड़कों के लिए दिया गया.

Advertisement
X
मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह
मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के अहम सत्र लॉन्ग रोड टू रिकवरी में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन कौशिक डेका ने किया. इस दौरान एन बिरेन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की राजनीति के फर्क के बारे में समझाया. आपको बता दें कि एन बिरेन सिंह राहुल गांधी के नेतृत्व में भी काम कर चुके हैं और अब फिलहाल वह देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं की राजनीति में क्या फर्क है इससे बेहतर उनके अलावा और कौन जान सकता है.

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में बड़ा अंतर है. बीरेन सिंह ने बताया कि एक बार पीएम मोदी चुनाव के  लिए आए थे और उन्हें सड़कों की खराब स्थिति के बारे में बताया गया. उन्होंने तुरंत नितिन गडकरी जी को काम करने के  लिए कहा और राज्य को 22 हजार करोड़ रुपये सड़कों के लिए दिया गया. राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे बातें को सुनते हैं लेकिन एक्शन नहीं लेते.

Advertisement

बीरेन सिंह ने दावा किया उन्होंने राहुल गांधी को कम्युनिटी के आधार पर राजनीति को रोकने के लिए कहा था. बिरेन ने कहा कि राहुल गांधी ने उनकी बातों को सुना लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया. राहुल गांधी से संवाद पर बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी राहुल से 2-3 बार मुलाकात हुई. बिरेन ने दावा किया कि उन्होंने राहुल गांधी को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि पार्टी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने की जरूरत है क्योंकि मणिपुर में पार्टी टूट की कगार पर खड़ी है.

एन बिरेन सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास की नीति पर राज्य में काम कर रहे हैं. इस नीति पर चलने से लोगों में सरकार के  प्रति भरोसा बढ़ा है. इसका सबसे बड़ा फायदा ब्लॉकेड को खत्म करने में मिल रहा है.

वहीं मणिपुर में शांति प्रक्रिया के  बीच आफस्पा को हटाने के मुद्दे पर बिरेन सिंह ने कहा कि बॉर्डर इलाके में उन्हें अभी इमरजेंसी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा कुछ और समय तक वह इस कानून का सहारा लेंगे.

बिरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर में एक्सट्रीमिस्ट की समस्या कश्मीर में आतंकवाद की समस्या से अलग है. जहां कश्मीर में आतंकी पाकिस्तान से आ रहे हैं वहीं मणिपुर में रिवोल्ट अंदर से हो रहा है.

Advertisement

इस वजह से थामा बीजेपी का दामन

राजनीति में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन क्यों थामा. इस सवाल पर बिरेन सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 70 साल के बाद भी मणिपुर से दिल्ली की डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी. लेकिन अब इसे शुरू किया जा चुका  है. वहीं लुक ईस्ट पॉलिसी बहुत पहले से तैयार है लेकिन इसके तहत न तो  सड़कें, रेल इत्यादि बनीं और न ही म्यांमार से रिश्तों को सुधारा गया.

बिरेन सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में नॉर्थ ईस्ट के जरिए पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधर रहे हैं. ट्रेड बढ़ रहा है और आपसी मुद्दों को सुलझा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement