scorecardresearch
 

ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का डंका, आजतक चुना गया बेस्ट न्यूज चैनल

ENBA अवॉर्ड्स में आजतक चैनल को एक बार फिर से बेस्ट न्यूज चैनल समेत कई अवॉर्ड मिले हैं. वहीं इंडिया टुडे चैनल को सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी चैनल का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
X
ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का जलवा (फोटो: संजय कुमार)
ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का जलवा (फोटो: संजय कुमार)

Advertisement

  • ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का धमाल
  • इंडिया टुडे ग्रुप ने जीते कई अवॉर्ड्स

इंडिया टुडे ग्रुप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह खबरों की दुनिया का बादशाह है. ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप ने धूम मचा दी है. साढ़े चार दशकों की अपनी विरासत को सहेजते हुए इंडिया टुडे ग्रुप ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई है. आजतक न्यूज चैनल को फिर से बेस्ट न्यूज चैनल समेत कई अवॉर्ड मिले हैं. वहीं इंडिया टुडे चैनल को सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी चैनल का अवॉर्ड मिला है.

प्रतिष्ठित ENBA अवॉर्ड्स 2019 में आजतक के खाते में अवॉर्ड की झड़ी लगी है. प्राइम टाइम शो 'खबरदार' को बेस्ट करेंट अफेयर्स का ENBA अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही मशहूर एंकर श्वेता सिंह के प्रोग्राम श्वेत पत्र को बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम से नवाजा गया है. श्वेता सिंह के ही प्रोग्राम सीधी बात को बेस्ट टॉक शो का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब

बेस्ट न्यूज एंकर का अवॉर्ड भी आजतक के खाते में गया है. ये अवॉर्ड मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप और रोहित सरदाना को बेहतरीन एकरिंग के लिए दिया गया. आजतक के स्पेशल रिपोर्ट को बेस्ट प्राइम टाइम शो का खिताब दिया गया है. बेस्ट कवरेज ऑन सोशल इश्यू को लेकर उन्नाव रेप केस के लिए आजतक को ही अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट यूज ऑफ टेक्नोलॉजी का भी अवॉर्ड आजतक के खाते में गया. ये अवॉर्ड नवीन बिष्ट को दिया गया है. सर्वश्रेष्ठ करेंट अफेयर्स (अंग्रेजी) का अवॉर्ड इंडिया टुडे को रेड रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ के लिए दिया गया.

enba-award_022220105338.jpgइंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद

ईएनबीए बेस्ट टॉक शो (अंग्रेजी) में इंडिया टुडे का न्यूजट्रैक शो पहला रनरअप रहा. इसके अलावा इंडिया टुडे को कैंपस फेस-ऑफ के लिए बेस्ट टॉक शो (इंग्लिश) का अवॉर्ड दिया गया. इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, 'आम चुनाव किसी भी न्यूज चैनल के लिए परीक्षण की तरह होता है, क्योंकि हर चैनल अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है. इस साल अवॉर्ड जीतना और भी खास है. वो इसलिए क्योंकि हमारे न्यूजरूम में विविधता है.

Advertisement

ENBA अवॉर्ड्स जीतने पर बोलीं कली पुरी- हमारे न्यूजरूम में है विविधता

वहीं, आजतक के सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और ये बात कि आजतक लीडरशिप की गारंटी है अपने आप में ही खासियत है. मैं यह भी कहना चाहूंगी कि बतौर टीम हमने सभी बड़े अवॉर्ड्स जीते हैं, फिर चाहे वो हिंदी में हो या अंग्रेजी में हो या फिर डिजिटल में. यही बात हमें बाकियों से आगे खड़ा करती है. द्विभाषी होने का फायदा यह मिला कि हमें इंडिया और भारत को समझने में आसानी होती है. इसलिए भविष्य और भी उज्ज्वल है.

ये है अवॉर्ड की लिस्ट

आजतक को सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल का ENBA अवॉर्ड

'सीधी बात' कार्यक्रम को बेस्ट टॉक शो (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

आजतक के कार्यक्रम 'खबरदार' को बेस्ट करेंट अफेयर का ENBA अवॉर्ड

'श्वेतपत्र' कार्यक्रम को बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

इंडिया टुडे के 'कैंपस फेस-ऑफ' को बेस्ट टॉक शो (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

इंडिया टुडे के 'रेड रिपोर्ट: छत्तीसगढ़' को बेस्ट करेंट अफेयर का ENBA अवॉर्ड

इंडिया टुडे के न्यूजट्रैक को बेस्ट लेट प्राइम टाइम शो (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

राजदीप सरदेसाई को बेस्ट स्पॉट न्यूज रिपोर्टिंग (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

Advertisement

नवीन बिष्ट को बेस्ट यूज ऑफ टेक्नोलॉजी का ENBA अवॉर्ड

रोहित सरदाना को बेस्ट स्पॉट न्यूज रिपोर्टिंग का ENBA अवॉर्ड

दुनिया आजतक को बेस्ट इंटरनेशनल प्रोग्राम (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

लल्लनटॉप को बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

इंडिया टुडे के 'इंडिया इलेक्ट्स' को बेस्ट शो आइडेंटिटी (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

मार्केटिंग को बेस्ट चैनल ऑफ प्रोग्राम प्रोमो (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

राजदीप सरदेसाई को लाइफटाइम अचीवमेंट ऑफ दी ईयर का ENBA अवॉर्ड

सुप्रिय प्रसाद को न्यूज टेलीविजन एडिटर इन चीफ ऑफ दी ईयर (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

सौरभ द्विवेदी को बेस्ट एंकर ऑन डिजिटल न्यूज चैनल (हिंदी) का ENBA अवॉर्ड

किशोर सेठी को बेस्ट वीडियो एडिटर (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

इंडिया टुडे के सईद मोहसिन खान और दिनेश लाल को बेस्ट वीडियो ग्राफर (इंग्लिश) का ENBA अवॉर्ड

Advertisement
Advertisement