scorecardresearch
 

इंडिया टुडे-सी-वोटर सर्वे: उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा पसंदीदा नेता

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज में नरेंद्र मोदी का भाव चढ़ा हुआ है. यूपी में 48 फीसदी लोगों को गुजरात के मुख्यमंत्री पसंद हैं तो 19 फीसदी के साथ मुलायम सिंह यादव दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
X
सर्वे
सर्वे

चुनावी मौसम में देश की राजनीति का मिजाज आप तक पहुंचाने के लिए आजतक ने एक नया कार्यक्रम 'पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज' शुरू किया है. इस कार्यक्रम के जरिए आपको हर हफ्ते बताएंगे सियासत का सेंसेक्स किस तरफ जा रहा है. वोट के बाजार में किसका भाव बढ़ रहा है और जनता के सामने किसके हाथ पांव फूल गए. किसके वादे पर पब्लिक भरोसा कर रही है और कौन पब्लिक के भरोसे पर खरा उतर पाया है. पहली किस्त के तौर पर आपके सामने है यूपी का पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज.

Advertisement

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज में नरेंद्र मोदी का भाव चढ़ा हुआ है. यूपी में 48 फीसदी लोगों को गुजरात के मुख्यमंत्री पसंद हैं तो 19 फीसदी के साथ मुलायम सिंह यादव दूसरे नंबर पर हैं.

इंडिया टुडे-सी-वोटर सर्वे: UP में मोदी का बोलबाला

नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सबसे पसंदीदा नेता हैं. अपर दोआब में मोदी को 58 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं तो रुहेलखंड में मोदी की सबसे कम लोकप्रियता है. यहां 38 फीसदी लोग उन्हें लाइक कर रहे हैं. वहीं, बुंदेलखंड रीजन में 37 प्रतिशत लोग मायावती को समर्थन करते हैं. हालांकि मोदी के मुकाबले उनकी लोकप्रियता काफी कम है.

मुलायम सिंह यादव की सबसे ज्यादा लोकप्रियता लोअर दोअाब (31 प्रतिशत) में है और सबसे कम अवध में 10 फीसदी है. नरेंद्र मोदी मुलायम की तुलना में पूरे उत्तर प्रदेश में ढाई गुणा ज्यादा पॉपुलर हैं.

Advertisement

मुस्लिमों की पहली पसंद अब भी मुलायम
इस सर्वे की एक बड़ी फाइडिंग ये भी है कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद अखिलेश सरकार की खूब किरकिरी होने के बावजूद मुस्लिम वोटरों की पहली पसंद मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी ही है. हालांकि मुस्लिम वोट तीन तरफ बंटे हुए नजर आ रहे हैं. सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 22 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिल रहे हैं तो मायावती की बसपा को 21 प्रतिशत वोट हासिल हो रहे हैं. सपा की बात करें तो 35 प्रतिशत मुस्लिम अब भी उनके साथ हैं.

यहां ध्यान देने योग्य बात ये है कि कांग्रेस ने यूपी में अपने एक तिहाई मुस्लिम वोटर को खो दिया है. बीजेपी ने नरेंद्र मोदी का पत्ता खेला है. इसके बावजूद यूपी में 7 प्रतिशत मुस्लिम वोट बीजेपी के खाते में जा रहा है. इससे पहले 5 प्रतिशत मुस्लिम बीजेपी के पक्ष में थे.
क्या है उत्तर प्रदेश में बड़ा मुद्दा?

 

बिजली व्यवस्था

40%

कानून व्यवस्था

16%

पानी की सप्लाई

9%

लोकल सड़कें

11%

लोकल स्वास्थ्य सेवाएं

3%

लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट

2%

अन्य/कह नहीं सकते

19%

 

यूपी का बेहतर मुख्यमंत्री कौन हो सकता है?

अखिलेश यादव (SP)

12%

मायावती (BSP)

28%

मुलायम सिंह यादव (SP)

13%

उमा भारती (BJP)

Advertisement
4%

कल्याण सिंह (BJP)

7%

रीता बहुगुणा जोशी (INC)

7%

राजनाथ सिंह (BJP)

6%

सलमान खुर्शीद (INC)

2%

अन्य

21%

जब लोगों से पूछा गया कि कौन सा राजनीतिक दल समस्याओं को बेहतर तरीके से हल कर सकता है तो सबसे ज्यादा लोगों ने बीजेपी का नाम लिया. 27 प्रतिशत लोगों को लगता है कि बीजेपी तो बसपा और सपा के साथ 25-25 प्रतिशत लोग हैं. कांग्रेस से 10 प्रतिशत लोगों को उम्मीदें हैं.

क्या राज्य सरकार को तुरंत बदल दिया जाए?
यूपी के ज्यादातर लोग राज्य सरकार को तुरंत बदल देना चाहते हैं. 58 प्रतिशत लोग सरकार को बदले जाने के पक्ष में हैं तो 42 फीसदी लोग ऐसा नहीं चाहते. वहीं, मुख्यमंत्री को तुरंत बदलने के सवाल पर 53 फीसदी लोग हां कहते हैं, 47 प्रतिशत विरोध में हैं.

क्या केंद्र सरकार को तुरंत बदल दिया जाए?
60 फीसदी लोग चाहते हैं कि केंद्र सरकार को तुरंत बदल दिया जाना चाहिए, 40 प्रतिशत इस सरकार को तुरंत बदलना नहीं चाहते. 61% लोग प्रधानमंत्री को बदलने के पक्ष में हैं तो 39 प्रतिशत ऐसा नहीं चाहते.


देश के प्रधानमंत्री पद के लिए कौन सबसे उपयुक्त है?

राहुल गांधी

15%

नरेंद्र मोदी

48%

मायावती

12%

मुलायम सिंह

19%

अन्य

6%


प्रधानमंत्री पद के लिए कौन उपयुक्त? क्षेत्रों के हिसाब से

Advertisement

 

अवध

बुंदेलखंड

लोअर दोआब

राहुल गांधी

12%

11%

10%

नरेंद्र मोदी

48%

41%

42%

मायावती

22%

37%

7%

मुलायम सिंह

10%

11%

31%


ऊंची जाति मोदी के पीछे

 

अब

2009 लोकसभा चुनाव

कांग्रेस

9%

19%

बीजेपी

43%

25%

बीएसपी

15%

15%

सपा

16%

20%

अन्य

17%

21%

 

एससी और दलितों में मायावती अब भी प्रिय

 

अब

2009 लोकसभा चुनाव

कांग्रेस

9%

13%

बीजेपी

21%

18%

बसपा

46%

50%

सपा

14%

17%

अन्य

9%

2%

 

पिछड़ी जाति में बोल रही है मोदी की तूती 

 

अब

2009 लोकसभा चुनाव

कांग्रेस

6%

13%

बीजेपी

34%

14%

बसपा

11%

18%

सपा

25%

28%

अन्य

24%

25%


मुस्लिम मुलायम के हक में

 

अब

2009 लोकसभा चुनाव

कांग्रेस

22%

30%

बीजेपी

7%

5%

बसपा

21%

27%

सपा

35%

28%

अन्य

15%

9%


यूपी में वोटों का बंटवारा कुछ यूं होगा 

                                       वोटों का बंटवारा 

       सीटों का बंटवारा

            

2009

जवनरी-2014

स्विंग

2009

जवनरी-2014

कांग्रेस

18%

11%

-7%

21

4

बीजेपी+

18%

27%

9%

10

30

बसपा

27%

24%

-3%

20

24

सपा

23%

23%

0%

23

20

आएएलडी

3%

2%

-1%

5

1

अन्य+

11%

14%

3%

1

1

कुल-80

100%

100%

0%

80

80


यदि कांग्रेस और मायावती (बीएसपी) मिलकर चुनाव लड़ें तो...

Advertisement
 

जनवरी-2014

अलग-अलग

एकसाथ

फर्क

कांग्रेस+ बसपा

35%

28

39

11

बीजेपी+

27%

30

25

-5

सपा

23%

20

14

-6

आरएलडी

2%

1

1

0

अन्य+

14%

1

1

0

कुल सीटें 80

100%

80

80

0

यूं किया गया था ये सर्वे
यह सर्वे 9 हजार 331 रैंडमली चुने गए लोगों पर किया गया है. यूपी की पूरी 80 सीटों पर यह सर्वे 2 से 30 जनवरी 2014 के बीच में किया गया. राज्य स्तर पर इसमें 3 प्रतिशत तक गलती की संभावना हो सकती है.

Advertisement
Advertisement