सदी की सबसे बड़ी आपदा से जूझ रहे केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने हाथ बढ़ाया है. केरल में आई त्रासदी में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 10 लाख लोग विस्थापित या बेघर हो गए हैं. ऐसे हालात में इंडिया टुडे ग्रुप ने केरल के साथ तहेदिल से खड़े होने का संकल्प लिया है.
इंडिया टुडे ग्रुप की सामाजिक शाखा केयर टुडे ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए #KeralaSOS राहत कोष में 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. इसी के साथ इंडिया टुडे ग्रुप का देश के हर नागरिक से आग्रह है कि वे खुले दिल से केरल के लिए केयर टुडे फाउंडेशन के जरिए से सहयोग करें.
आप बाढ़ में तबाह हो चुके केरल के पुनर्निमाण में मदद कर सकते हैं. इसके लिए केयर टुडे के Care Today A/c Kerala SOS अकाउंट के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अपनी सहयोग राशि हमें नीचे दिए पते पर भेज सकते हैं.
FC-8, Sector 16-A,
Noida- 201301
राहत कोष में दस हजार से ऊपर की सभी सहयोग राशि को इंडिया टुडे मैगजीन और ग्रुप के सभी टेलीविजन चैनल द्वारा अभिस्वीकृत किया जाएगा. यह सहयोग राशि इनकम टैक्स एक्ट के 80G नियम के तहत टैक्स छूट के दायरे में होगी.