पत्रकारिता के क्षेत्र में 38 साल से मुकाम बनाने वाले इंडिया टुडे ग्रुप को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. समूह को फिक्की फ्रेम्स-2014 अवॉर्ड्स की ओपन कैटगरी में 'इनोवेशन इन एनिमेशन' का अवॉर्ड मिला है.
यह अवॉर्ड बहुत कम समय में आपके दिलों में जगह बनाने वाले शो 'सो सॉरी' के लिए दिया गया है.
इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से सीईओ आशीष बग्गा ने यह अवॉर्ड लिया. 'सो सॉरी' एनीमेशन शो है जिसमें राजनीतिक मुद्दों पर व्यंग्य किए जाते हैं. यह शो काफी लोकप्रिय हुआ है.
देखिए सो सॉरी