scorecardresearch
 

सो सॉरी के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को मिला अवॉर्ड

पत्रकारिता के क्षेत्र में 38 साल से मुकाम बनाने वाले इंडिया टुडे ग्रुप को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. समूह को फिक्की फ्रेम्स-2014 अवॉर्ड्स की ओपन कैटगरी में 'इनोवेशन इन एनिमेशन' का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
X
So Sorry Aaj Tak
So Sorry Aaj Tak

पत्रकारिता के क्षेत्र में 38 साल से मुकाम बनाने वाले इंडिया टुडे ग्रुप को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. समूह को फिक्की फ्रेम्स-2014 अवॉर्ड्स की ओपन कैटगरी में 'इनोवेशन इन एनिमेशन' का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

यह अवॉर्ड बहुत कम समय में आपके दिलों में जगह बनाने वाले शो 'सो सॉरी' के लिए दिया गया है.

इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से सीईओ आशीष बग्गा ने यह अवॉर्ड लिया. 'सो सॉरी' एनीमेशन शो है जिसमें राजनीतिक मुद्दों पर व्यंग्य किए जाते हैं. यह शो काफी लोकप्रिय हुआ है.

देखिए सो सॉरी

Advertisement
Advertisement