scorecardresearch
 

आतंक के खिलाफ इंडिया टुडे ग्रुप का 'एलान-ए-जंग'

आतंकवाद की समस्‍या से जूझ रहे भारत में आतंक के खिलाफ एक नए जनांदोलन की शुरुआत हो चुकी है.

Advertisement
X

आतंकवाद की समस्‍या से जूझ रहे भारत में आतंक के खिलाफ एक नए जनांदोलन की शुरुआत हो चुकी है. देश के अग्रणी मीडिया संस्‍थान 'इंडिया टुडे ग्रुप' ने आम लोगों के बीच शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर आतंकवाद के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है.

आतंक के समूल विनाश के लिए इस मुहिम की शुरुआत राजधानी दिल्‍ली में इंडिया गेट, मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, जयपुर में हवा महल, अहमदाबाद में इनकम टैक्‍स सर्किल और बंगलुरू में महात्‍मा गांधी स्‍टैच्‍यू, एमजी रोड से हुई. समारोह में भारी तादाद में हिस्‍सा लेकर लोग आतंकवाद का खात्‍मा करने की शपथ ले रहे हैं.

समारोह में शामिल लोग लगातार बुलंद आवाज में 'वंदे मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं. इस मुहिम को लेकर सिर्फ नवयुवकों में ही नहीं, बल्कि महिलाओं और बच्‍चों में भी भरपूर उत्‍साह है. देशवासियों में देशप्रेम की भावना तो कूट-कूटकर भरी है, पर यह जज्‍बा कुछ खास अवसरों पर देखा जाता है.

गौरतलब है कि भारत दुनिया के उन देशों में सबसे ऊपर शुमार है, जहां आतंकवाद बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. यहां आतंकी हमलों के कारण जान-माल की अपार क्षति का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बहरहाल, 'इंडिया टुडे ग्रुप' की मुहिम से देशवासियों को आशा की एक नई किरण जरूर दिखाई दे रही है.

Advertisement
Advertisement