भारत से बांग्लादेश में गायों की तस्करी की 'इंडिया टुडे' की खबर के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आया है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गायों की तस्करी और बॉर्डर से हो रही घुसपैठ पर चिंता जताते हुए राज्यों की पुलिस को आपसी तालमेल बेहतर बनाने की हिदायत दी है.
गृह मंत्री बोले- खुफिया सूचनाएं तुरंत साझा की जाएं
राजनाथ सिंह ने बीएसफ के बड़े अधिकारियों के साथ बॉर्डर सुरक्षा की खामियों को लेकर बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री ने बैठक में बीएसएफ अधिकारियों से कहा कि सभी इंटेलीजेंस सूचनाओं की रियल टाइम
शेयरिंग के लिए राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर सेटअप बनाया जाए. बैठक में बीएसएफ और स्टेट पुलिस द्वारा जुटाई गई खुफिया सूचनाओं के आधार पर तुरंत कदम उठाने के लिए भी कहा गया ताकि सभी
अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर घुसपैठ पर रोक लगाई जा सकते.
ईद पर बांग्लादेश में 2 लाख तक बिकीं भारतीय गायें
एक दिन पहले इंडिया टुडे ने खबर दी थी कि बांग्लादेश में भारत से समुद्री और दूसरे मार्गों के जरिए तस्करी कर बड़ी संख्या में गायों को लाया जा रहा है. बांग्लादेश में भारतीय बीफ की जबरदस्त डिमांड है और ईद में मांग चरम पर पहुंचने की वजह से भारत से लाई गई गायों को वहां 1 से 2 लाख रुपये तक बेचा गया.
सालाना 5 अरब डॉलर का काला कारोबार
डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल ने बताया कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से सालाना 8 से 10 अरब डॉलर तक का गायों की तस्करी का कारोबार होता था. केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद इस काले कारोबार में कुछ कमी जरूरत आई, लेकिन अब भी सालाना 5 अरब डॉलर का कारोबार गायों की तस्करी कर किया जा रहा है.