नमस्कार. माइंड रॉक्स 2013 में आने वालों का स्वागत हो चुका है. आप नहीं आ पाए. कोई दिक्कत की बात नहीं है. हम आ गए हैं यहां आपके लिए. देंगे आपको हर पल का अपडेट LIVE.
तो आपकी प्यारी संजीदा और शोख वेबसाइट AAJTAK.IN को देखते रहिए और जानिए कि नौजवानों के इस कुंभ में क्या हो रहा है. कौन गाना गा रहा है, ज्ञान दे रहा है, कदम थिरका रहा है और सबसे ऊंची चीज कि यहां जो new जवान पहुंचे हैं. वो इन यूथ आइकंस को कैसे रॉक सलाम कर रहे हैं.
देखें विस्तृत कार्यक्रम का ब्यौरा, कौन होंगे स्पीकर
माइंड रॉक्स शुरू हुआ धूम धड़ाके के साथ
इसके लिए स्टेज पर सेट हो चुके हैं रॉक बैंड अंतरिक्ष के सजीले सुरीले मेंबर्स. कैसे बांके नौजवान हैं. काले कैजुअल कोट में सजे. वक्त खर्च कर तराशी गई दाढ़ी और जोश...जुनून...टिंग टिंग टिंग
और हां, ताकि आपके मेमरी बोर्ड पर कुछ पिन अप हो जाएं. माइंड रॉक्स में आज आ रहे हैं लिएंडर पेस, फरहान अख्तर, हार्ड कौर, विराट कोहली, किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल, अमीश त्रिपाठी और दीपेंदर हुड्डा जैसी कई शख्सियतें...
पहला सेशन रहा अंतरिक्ष बैंड के नाम इस बैंड को माइंड रॉक्स की शुरुआत का मौका मिला, क्योंकि इसने सैकड़ों बैंड को पछाड़कर एक कॉन्टेस्ट जीता था इंडिया टुडे के इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए.
जानिए क्या हुआ इस धमाल सेशन में
मतलब फिल्मों में तो खूब ही देखा होगा कि जब रॉक बैंड वाले स्टेज पर आते हैं, तो उनकी बॉडी और बोल से बहती एनर्जी स्टेज से चुपके से नहीं शोर कर उतरती है और जो सामने बैठे हैं, उनके भीतर भी करंट दौड़ने लगता है. यहां भी कुछ वैसा ही हो रहा है. लीड सिंगर के माइक थामने से पहले ही तीन गिटारों की जुगलबंदी ने जॉय का सुर बरपा दिया.
अब पसर रहा है सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में पहला गाना, हवाओं के परों पर सवार होकर. इसके बोल हैं, जंजीरों में बंधे बंधे ये मैं क्या कर रहा हूं...
गाना चल रहा है. म्यूजिक बज रहा है. और फिर लीड सिंगर बताते हैं. बेस गिटार पर हैं फ्रेंच कट वाले जीपी. लीड सिंगर साहब बता रहे हैं, गाईज, वेलकम इन माइंड रॉक्स 2013. वी आर अंतरिक्ष. हम कॉरपोरेट वाले लोग हैं, जिन्होंने म्यूजिक के लिए नौकरी छोड़ दी. उन पुराने दिनों के लिए ये कोट बचे हैं काले हमारे पास. तो मेरा मैसेज आपको ये है कि लीव योर कॉलेज, स्कूल, जॉब और बैंड बना लो...किडिंग.
ऐसा ही होता है...किस्मत पर क्यों रोता है... ये पल भी क्यों खोता है...तालियों के शोर और सीटियों के बीच तीसरे गाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसमें यंगस्टर्स को भी साथ गाने का न्योता या कहें कि मौका मिला है...
दिल चाहता है...कभी न बीतें चमकीले दिन..आईला ये गाना तो फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म दिल चाहता है का टाइटल सॉन्ग है.
तो फिर गुनगुनाइए...दिन दिन भर हों प्यारी बातें.