उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला पर इंडिया टुडे गोलमेज सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिस्ठान में हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टुडे के इस खास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कुंभ के आयोजन के लिए किए अपनी सरकार के कार्यों को गिनाया. साथ ही उन्होंने कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. सीएम योगी से जब सवाल किया गया कि क्या कुंभ के मंच से राजनीति होगी. तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझ पाता हूं कि लोग राजनीति किसको कहते हैं और धर्म किसे कहते हैं. राजनीति अपने आप धर्म के साथ जुड़ी हुई है और हर धर्म, राजनीति से जुड़ा हुआ है. दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं.
उन्होंने कहा कि धर्म में पाखंड आएगा, तो उसके लिए राजनीति जरूरी है. लेकिन राजनीति में जब पांखड आएगा तो उसकी पवित्रता के लिए धर्म जरूरी है. और दोनों को जोड़कर चला जाए तो ही देश का कल्याण होगा. जब आप एक लेकर चलेंगे तो स्वार्थों की राजनीति उसी तरह से होगी जैसे आप सपा-बसपा गठबंधन की राजनीति देख रहे हैं.
वहीं सपा-बसपा के गठबंधन की चुनौती पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमे कोई चिंता नहीं है. सपा और बसपा दोनों ने साल 1993 से लेकर 1995 तक सरकार चलाई. इस दौरान दोनों के गठबंधन में राज्य में जिस तरह से अपराध अपने चरम था वह सबके सामने है. सपा और बसपा को राज्य के अंदर सरकार चलाने का मौका मिला. उन्होंने कैसे सरकारें चलाईं यह सबने देखा. इन्होंने समाज में जहर डालने का काम किया. प्रदेश को इन्होंने दंगे में झोंका था. दोनों ने जाति के आधार पर समाज को बांटने का काम किया. राज्य की जनता जानती है कि विकास के जो भी काम हुए हैं वह 2014 के बाद हुए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि हमसे इनसे कोई चुनौती नहीं है. अखिलेश यादव बताएं कि प्रधानमंत्री पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा, मायावती या मुलायाम. उनको यह साफ करना चाहिए. बिना नेता के गठबंधन को जनता खारिज करेगी. इनका नेता कौन है यह तय करना होगा.