scorecardresearch
 

इंडिया टुडे SOS कॉन्क्लेव: राजस्थान को सुशासन का अवॉर्ड, इन राज्यों ने भी जीते पुरस्कार

इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को लेकर चर्चा हुई और बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कार दिया गया. इंडिया टुडे के सर्वे में विभिन्न मापदंडों पर बेहतर करने वालों राज्यों को पुरस्कृत किया गया.

Advertisement
X
इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 (Photo by: Shekhar Ghosh/India Today)
इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 (Photo by: Shekhar Ghosh/India Today)

Advertisement

  • स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 में कई राज्यों को मिला पुरस्कार
  • सर्वे में विभिन्न मापदंडों पर बेहतर करने वालों को दिया गया अवार्ड

इंडिया टुडे का स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को लेकर चर्चा हुई और बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कार दिया गया. इंडिया टुडे के सर्वे में विभिन्न मापदंडों पर बेहतर करने वालों राज्यों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेम खांडू उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुरस्कार वितरित किए.

स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019 में अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी राजनीति और इंडिया टुडे की यात्रा लगभग 60 साल की हो गई है. राजस्थान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसा राज्य है जहां हमेशा सूखे जैसी स्थिति रहती है. आजादी के बाद राज्य में बिजली का कोई इंतजाम नहीं था. लोग पढ़ने के लिए मथुरा और आगरा जाया करते थे. लेकिन राज्य में जिनकी भी सरकार बनी उन्होंने राज्य के विकास के लिए काम किए. बता दें कि राजस्थान को शासन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बड़े राज्य के तौर पर पुरस्कार मिला है. विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार पाने वाले राज्यों की सूची नीचे दी गई है.

Advertisement

 राज्य    पुरस्कार पुरस्कार ग्रहण किया
 त्रिपुरा सबसे बेहतर छोटा राज्य कृषि मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय
 गोवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला छोटा राज्य उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर
 असम सबसे बेहतर बड़ा राज्य कैलाश चंद सामरिया, प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर
 तमिलनाडु सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बड़ा राज्य मत्स्य, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार मंत्री डी. जयकुमार

 तमिलनाडु सबसे अच्छा प्रदर्शन और सबसे बेहतर कानून-व्यवस्था वाला बड़ा राज्य मत्स्य, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार मंत्री डी. जयकुमार
 गुजरातअर्थव्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बड़ा राज्य ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल
 पंजाबबुनियादी ढांचे और कृषि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बड़ा राज्य वित्त मंत्री मनप्रीत बादल
 हिमाचलशिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बड़ा राज्य जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री
 राजस्थानशासन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बड़ा राज्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
 आंध्र प्रदेशसमावेशी विकास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पर्यटन में सबसे बड़ा सुधार वाला बड़ा राज्य उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, एम. गौतम रेड्डी
 हरियाणा    सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और उद्यमिता में सबसे बेहतर राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह
 केरलपर्यटन, स्वच्छता और पर्यावरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला बड़ा राज्य 
 असमअर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा सुधार करने वाला बड़ा राज्य कैलाश चंद सामरिया, प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर
 मध्य प्रदेशकृषि और बुनियादी ढांचे में सुधार करने वाला बड़ा राज्य जयवर्धन सिंह, मंत्री शहरी विकास और आवास विभाग
 झारखंडशिक्षा में सबसे बड़ा सुधार  डी के तिवारी, मुख्य सचिव, झारखंड सरकार
 तेलंगानाशासन में सबसे बेहतर स्थिति वाला राज्य के टी रामा राव, नगर प्रशासन, उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी
 छत्तीसगढ़समावेशी विकास में सबसे बड़ा सुधार वाला राज्य 
 पश्चिम बंगालपर्यावरण क्षेत्र में बड़ा सुधार सौमेन महापात्रा, पर्यावरण मंत्री
 ओडिशास्वच्छता में सबसे बड़ा सुधार वाला राज्य प्रताप जेना, पंचायत राज और पेयजल, आवास और शहरी विकास और कानून मंत्री

Advertisement
 राज्य पुरस्कार पुरस्कार ग्रहण किया
 गोवा अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, पर्यटन और स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला छोटा राज्य    उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर
 त्रिपुरा कृषि में सबसे अच्छा प्रदर्शन और सबसे बेहतर छोटा राज्य कृषि मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय
 सिक्किम शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और सुशासन में सबसे बेहतर छोटा राज्य प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री
 पुडुचेरी स्वास्थ्य और उद्यमिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला छोटा राज्य वी. नारायणसामी, मुख्यमंत्री
 नगालैंड कानून-व्यवस्था सबसे बेहतर उद्यमशीलता और स्वच्छता में बेहतरीन राज्य ज्योति कलश, अतिरिक्त मुख्य सचिव
 दिल्ली सुशासन में सबसे बेहतरीन छोटा राज्य 
 मिजोरमसमावेशी विकास और पर्यावरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला छोटा राज्य 

सबसे बेहतर अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और पर्यटन में छोटे राज्य

अजय चौधरी, रेजिडेंट आयुक्त
 अरुणाचल अधोसंरचना, शिक्षा और कानून व्यवस्था में सबसे बेहतर छोटा राज्य पेमा खांडू, मुख्यमंत्री
 मणिपुर समावेशी विकास में सबसे बेहतर छोटा राज्य    एन बीरेन सिंह, मुख्यमंत्री

वहीं पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने राज्य को पुरस्कृत किए जाने पर इंडिया टुडे का आभार जताया. उन्होंने राज्य के विकास कार्यक्रमों और पर्यटकों के लिए मुहैया कराई जाने वाली सहूलियतों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी बहुत छोटा है लेकिन विभिन्न मापदंडों पर दूसरे राज्यों से बेहतर कर रहा है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे प्रदेश में साक्षरता 95 फीसदी है. शिक्षा के क्षेत्र में हम बेहतर कर रहे हैं. आईआईटी, एम्स है. एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. हिमाचल जैसे प्रदेश में काम करना चुनौती भरा है. क्योंकि भौगलिक स्थितियां चुनौती पेश करती है. हिमाचल में विकास करना कठिन काम है. पर्यावरण के लिहाज से हिमाचल प्रदेश सबसे आगे है. आप वहां से नीला आसमान देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement