अपनी दूसरी पारी में देश पर करीब 20 महीने शासन कर चुके यूपीए का भविष्य क्या है. जनता किसे पीएम बनाना चाहती और कौन है देश में सीएम नंबर- वन. आखिर देश का मिज़ाज क्या है. इंडिया टुडे ने एसी नील्सन और ओआरजी मार्ग के साथ मिलकर सर्वे किया तो और पूछा कि आने वाले दिनों में आप प्रधानमंत्री की कुर्सी पर किसे देखना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा नंबर राहुल गांधी को मिले, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राहुल की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा है.
बतौर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों की दूसरी पसंद अब भी बने हुए हैं. जबकि सोनिया गांधी तीसरे नंबर पर हैं. यानी सोनिया का ग्राफ भी नीचे गिरा है. लालकृष्ण आडवाणी को 7 फीसदी लोग देश का पीएम बनाना चाहते हैं. जबकि मायावती को 6 और नीतीश कुमार को 4 फीसदी लोग इस पद पर बैठाना चाहते हैं.
इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लोकप्रियता अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है.
इस सर्वे में जब पूछा गया कि अगले लोकसभा चुनाव में किस गठबंधन को वोट देंगे तो यूपीए के पक्ष में ज्यादा लोग सामने आए. लेकिन ये भी साफ हो गया कि लोकसभा में यूपीए की हालत 2009 के मुकाबले कमजोर होगी. दूसरी ओर एनडीए का ग्राफ पहले से ऊपर जा रहा है. {mospagebreak}
इस वक्त 42 फीसदी लोग मानते हैं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपीए की वापसी होगी, जबकि 50 फीसदी को भरोसा है राहुल प्रधानमंत्री की गद्दी संभालने के लिए तैयार हैं.
देश का मिज़ाज जानने के क्रम में एक अहम सवाल था मुख्यमंत्रियों के बारे में. काम-काज को लेकर जिस सीएम को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वो एक बार फिर नरेंद्र मोदी हैं.
बिहार में शानदार वापसी करने वाले नीतीश कुमार भी एक पायदान ऊपर आ गए हैं. जबकि शीला दीक्षित एक सीढ़ी नीचे खिसक गई हैं. पसंदीदा सीएम की लिस्ट में मायावती चौथे नंबर पर कायम है जबकि शिवराज सिंह चौहान 3 पायदान ऊपर आ गए हैं.
लोगों से जब पूछा गया कि वे नए साल में बॉलीवुड के किस अभिनेता को सबसे ऊंचाई पर देखते हैं तो जवाब मिला सलमान. दरअसल, सलमान की लोकप्रियता में पिछले साल के मुकाबले 3 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस मामले में शाहरुख खान भी सलमान की बराबरी पर खड़े हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या पहले से घटी है.
इसी तरह बतौर सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री लोगों के दिलों पर कटरीना कैफ ही राज कर रही हैं. कटरीना के बाद पहले की ही तरह करीना, प्रियंका और दीपिका बनी हुई हैं.