scorecardresearch
 

डिग्री विवाद पर बोलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मैंने की है येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

इंडिया टुडे वुमन समिट में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपनी डिग्री से जुड़े विवाद पर पूछे गए एक सवाल पर बोलीं कि मेरे पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. जो मैं लोगों को दिखा सकती हूं. हालांकि दूसरे सवाल के जवाब में स्मृति ने साफ किया कि येल यूनिवर्सिटी से उन्हें कोई डिग्री नहीं बल्कि सर्टिफिकेट मिला है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

इंडिया टुडे वुमन समिट में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपनी डिग्री से जुड़े विवाद पर पूछे गए एक सवाल पर बोलीं कि मेरे पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. जो मैं लोगों को दिखा सकती हूं. हालांकि दूसरे सवाल के जवाब में स्मृति ने साफ किया कि येल यूनिवर्सिटी से उन्हें कोई डिग्री नहीं बल्कि सर्टिफिकेट मिला है. ये सर्टिफिकेट उन्हें बतौर सांसद एक लीडरशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए मिला है.

Advertisement

चुनावी एफिडेविट में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के अलग अलग वर्जन से जुड़े सवाल पर स्मृति ने कहा, मैं इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख चुकी हूं. बाकी जिसको जानना है वह कोर्ट में मामला दाखिल करे. मैं एक बार वहां भी अपना पक्ष रख दूंगी ताकि सत्य हमेशा के लिए लोगों के सामने स्थापित हो सके.

स्मृति ईरानी ने कहा, मेरी योग्यता यही है कि मैं दो छात्रों की मां और एक स्कूल टीचर की बेटी हूं. मैं हमेशा किसी भी काम को बेहतर तरीके से करने की कोशिश करती हूं. अगर आप मुझे फर्श साफ करने के लिए भी कहेंगे तो मैं वो काम भी अच्छे से करने की कोशिश करुंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल पर स्मृति भावुक हो गईं. स्मृति ने बताया, मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल वो है, जब अमेठी रैली में मोदी जी ने मुझे अपनी छोटी बहन कहा था.

Advertisement

स्मृति ने मोदी पर विश्वास जताते हुए कहा, जिस दिन मोदी मुझे मंत्री पद छोड़ने को कहेंगे, मैं उसी दिन खुशी से मंत्री पद त्याग दूंगी. लेकिन मोदी की शुभकामनाएं हमेशा मेरे साथ रहेंगी. स्मृति ने बताया कि रैलियों के दौरान मोदी के बहन संबोधन के बाद मैं भावुक हो गई थी, मुझे मोदी के भावुक होने का अंदाजा नहीं था.

स्मृति ने समिट के दौरान कहा, मोदी जी मुझे छोटी बहन बुलाते हैं, पर मैं कभी भी मोदी जी को निजी तौर पर नहीं जानती थी. मैं हमेशा उनसे प्रोजेक्ट्स को लेकर ही मिली. लेकिन मोदी जी के सार्वजनिक तौर पर मुझे बहन मानने के बाद अक्सर मैं उस पल को याद कर भावुक हो जाती हूं.

मोदी की तारीफ करते हुए स्मृति ने कहा, मोदी ये जानते हैं कि कौन उनकी सरकार में काम करता है और कौन सिर्फ उन्हें खुश रखने की कोशिश करता है. मोदी हमारे बोलने के ढंग की बजाय हमारे काम को देखते हैं.

Advertisement
Advertisement