राजस्थान के थार रेगिस्तान में आज से इंग्लैंड (UK) और भारत के बीच युद्ध अभ्यास शुरू हो गया है. दोनों देशों की सेनाएं थार रेगिस्तान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास कर रही हैं.
आज से शुरू होने वाला 'अजेय वॉरियर 2017' युद्धाभ्यास में 120 सेना के जवान पूरे 14 दिनों तक एक दूसरे की क्षमताओं को समझेंगे और एक दूसरे से कुछ नई चीजें सीखने की कोशिश करेंगे.
राष्ट्र ध्वज को सलामी के साथ शुरुआत
युद्ध अभ्यास शुरू करने से पहले ओपनिंग सेरेमेनी के दौरान दोनों सेना के जवानों ने अपने-अपने राष्ट्र के ध्वज को सलामी दी. साथ ही आतंकवाद को मिटाने की बात कहते हुए युद्धाभ्यास अजेय वॉरियर की विधिवत शुरुआत की.
इससे पहले भी हुए युद्ध अभ्यास
बता दें कि युद्ध अभ्यास की यह तीसरी श्रृंख्ला है. प्रथम अभ्यास साल 2013 में बेलगाम में और दूसरा युद्ध अभ्यास साल 2015 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. इस वर्ष होने वाले युद्वाभ्यास में भारतीय सेना की इकाई 20 राजपूताना राइफल्स और यूके सेना की प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट हिस्सा ले रही है.
ये है उद्देश्य
युद्ध अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय को बढ़ाना देना है. दोनों सेनाएं एक दूसरे के अनुभव से भी सीखेंगी और अपने अनुभव साझा करेंगी.
यहां 20 राजपूताना राइफल्स को काउंटर टेररिज्म के क्षेत्र में ऑपरेशन पवन एवं जम्मू कश्मीर में सैनिक गतिविधि का व्यापक अनुभव है. वहीं प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट को अफगानिस्तान और इराक में अपना युद्ध कौशल दिखाने का अनुभव है.