scorecardresearch
 

भारत-अमेरिका साझेदारी उत्तरोत्तर बढ़ेगा: ब्लेक

अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद निरोधक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, नागरिक परमाणु ऊर्जा और अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण प्रयासों पर विशेष बल दिये जाने के साथ ही भारत के साथ उसका संबंध निकट भविष्य और दीर्घकाल में उत्तरोत्तर बढ़ने की संभावना है.

Advertisement
X

अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद निरोधक सहयोग, जलवायु परिवर्तन, नागरिक परमाणु ऊर्जा और अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण प्रयासों पर विशेष बल दिये जाने के साथ ही भारत के साथ उसका संबंध निकट भविष्य और दीर्घकाल में उत्तरोत्तर बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश सहायक मंत्री रोबर्ट ब्लेक ने यहां कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से कहा जाए तो अमेरिका और भारत के बीच संबंध कभी अच्छे नहीं रहे, लेकिन निकट भविष्य एवं दीर्घकाल में इसके उत्तरोत्तर बढने की संभावना है.’’ वह हाल में यहां आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों के स्वर्णजयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत को अपरिहार्य सहयोगी कहा है और कहा है कि भारत के साथ हमारा संबंध 21 शताब्दी में अमेरिका के लिये साझेदारी की दिशा तय करेगा.’’

ब्लेक ने कहा कि ओबामा और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन रणनीतिक वार्ता के माध्यम से दोनों देशों के बीच संबंध को नई ऊंचाई तक ले जाना चाहते हैं और इसकी शुरुआत पिछले महीने वाशिंगटन में बातचीत से शुरू हुई. ब्लेक ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि भारत सरकार परमाणु दायित्व कानून बनाने के लिए कटिबद्ध है. यही वह अंतिम कदम है जो हमारी कंपनियों के भारत में असैनिक परमाणु निवेश के लिए जरूरी है.’’

Advertisement

{mospagebreak}उन्होंने कहा,‘‘ सुरक्षा, शहरी पुलिस व्यवस्था, सूचना का आदान प्रदान तथा आतंकवादियों को सजा दिलाने और आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए हमारा सहयोग नाटकीय ढंग से बढ़ा है.’’ उन्होंने कहा कि क्लिंटन ने अफगान में पुनर्निर्माण, क्षमता निर्माण, विकास प्रयासों आदि में भारत के योगदान को सराहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात की संभावनाएं तलाश रहे हैं कि अमेरिका और भारत कैसे अफगानिस्तान में एक दूसरे के साथ ज्यादा करीबी से काम कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय सैन्य संबंध लगातार बढ़ रहे हैं और भातरीय सेना किसी अन्य देशों से कहीं ज्यादा अमेरिकी सेना के साथ द्विपक्षीय अभ्‍यास कर रही है.

Advertisement
Advertisement